९/जनवरी/२०२५
परम पावन दलाई लामा हाल ही में तिब्बत के डिंगरी, शिगात्से और अन्य आस-पास के इलाकों में आए विनाशकारी भूकंप के पीड़ितों की स्मृति में आयोजित एक प्रार्थना समारोह का नेतृत्व करेंगे।आम जनता को भी इस प्रार्थना समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रार्थना का आयोजन टाशी ल्हुनपो महाविहार में प्रातः 9:00 से 94:5 बजे तक किया जाएगा।