२ - ६/जनवरी/२०२०
परमपावन पांच दिवसीय प्रवचन देंगे । २ जनवरी को ज्ञालसे थोगमेद ज़ाङपो द्वारा विरचित बोधिसत्वों के सैंतीस अभ्यास पर प्रवचन देंगे । ३ जनवरी को आर्यावलोकितेश्वर अभिषेक प्रदान करेंगे । ४ से ६ जनवरी तक, २०१८ को दिये गये प्रवचन का शेष मञ्जुघोषधर्मचक्र अभिषेक पर प्रवचन देंगे । सभी प्रवचन बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होंगे ।
४ - ५/फरवरी/२०२०
परमपावन दलाई लामा राजगीर अन्तर्राष्ट्रीय सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे ।
९/मार्च/२०२०
परमपावन दलाई लामा मुख्य तिब्बती मन्दिर में बौद्धधर्म के मौलिक दर्शन एवं जातक कथाओं पर आधारित प्रवचन देंगे ।
२९ - ३०/मई/२०२०
ध्यान दें- तिथि में परिवर्तन हुआ है। परमपावन दलाई लामा आगामी 29 और 30 मई, 2020 को भारतीय समय अनुसार संभवतः प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक दो दिवसीय आर्यावलोकितेश्वर अभिषेक प्रदान करेंगे। सभी इच्छुक जन इन प्रवचनों का हिन्दी, तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में दलाई लामा कार्यालय के वेबसाइट तथा फेसबुक पेज पर जाकर सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
सभी दर्शकों से अनुरोध है कि सीधा प्रसारण को देखते समय सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
५/जून/२०२०
प्रति वर्ष साका-दावा महीने की पूर्णिमा के दिन परमपावन दलाई लामा थेगछेन छोएलिङ मन्दिर, मैक्लोडगंज, धर्मशाला में जन साधारण को महायान-पोषध संवर प्रदान करते हैं। इसलिए, इस वर्ष भी पूर्णिमा के दिन परमपावन अपने आवास पर बोधिचित्तोत्पाद अनुष्ठान का निष्पादन करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा। इच्छुक जन इन प्रवचनों को हिन्दी, तिब्बती, अंग्रेजी आदि भाषाओं में दलाई लामा कार्यालय के वेबसाइट तथा फेसबुक पेज पर जाकर देख सकते हैं।
दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
७/जून/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 8 से 9.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) दक्षिण-पूर्व एशिया के चुनिंदा युवाओं के साथ परिसंवाद करेंगे। वे पहले युवाओं को उद्बोधन देंगे जिसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र होगा। इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेज़ी, हिन्दी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
१७/जून/२०२०
परमपावन दलाई लामा जयपुर साहित्य उत्सव के एक अंग स्वरूप प्रातः 9 से 10 बजे तक (भारतीय समयानुसार) लेखक पीको लेयर के साथ संवाद करेंगे। इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेज़ी, हिन्दी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
२०/जून/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 8 से 9 बजे तक (भारतीय समयानुसार) रिचर्ड डेविडसन (सेन्टर फॉर हेल्दी माईन्डस के संस्थापक एवं निदेशक, मनोविज्ञान के प्रोफेसर, युनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन मैडिसन) के साथ परिसंवाद करेंगे, जिसे डीन एमरीटा डॉ. केरोलेयन जेकॉब्स (पीएचडी, स्मीथ कॉलेज स्कूल फॉर सोशल वर्क, तथा मन और जीवन संस्था के बोर्ड सदस्य) संचालित करेंगे। यह मन और जीवन संस्थान के एक मुख्य परिसंवादात्मक वार्तालाप का अंग है। इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेज़ी, हिन्दी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
२६/जून/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 10 से 11 बजे तक (भारतीय समयानुसार) एमिटी यूनिवर्सिटी गुड़गांव तथा इसके केम्पस के छात्रों को करुणा और शान्तमय दुनिया के लिए दृष्टि पर उद्बोधन देंगे। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेज़ी, हिन्दी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
१७ - १९/जुलाई/२०२०
परमपावन दलाई लामा नालन्दा शिक्षा, एक भारतीय बौद्ध समूह के अनुरोध पर 17, 18 और 19 जुलाई, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य चन्द्रकीर्ति द्वारा विरचित मध्यमकावतार पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10 से 10.30 तक इसी समूह के प्रश्नों का भी उत्तर देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
२३/जुलाई/२०२०
परमपावन दलाई लामा भारतीय मूल के चिकित्सकों का वैश्विक संघ (जी.ए.पी.आई.ओ), योग स्कॉलर्स पीजीआईएमईआर (इंटीग्रेटिव मेडिसिन केस रिपोर्टस) एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चंडीगढ़) के सदस्यों को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक चिकित्सकीय पेशे में करुणा विषय पर उद्बोधन देंगे जिसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
४ - ६/अगस्त/२०२०
परमपावन दलाई लामा तिब्बती युवाओं के अनुरोध पर 4, 5 और 6 अगस्त, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य च़ोङखापा द्वारा विरचित प्रतीत्यसमुत्पाद स्तुति
पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10 से 10.30 तक इसी समूह के प्रश्नों का भी उत्तर देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
१२/अगस्त/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक यूनाइटेड स्टेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ पीस (यूएसआईपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नैन्सी लिंडबोर्ग एवं उनके जनरेशन चेंज फेलो के साथ ‘कलह, कोविड और करुणा’ के विषय पर संवाद करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से यूएसआईपी नामक यह संस्था संघर्ष प्रभावित देशों से युवा नेताओं को परमपावन के साथ ‘स्थायी शांति स्थापित करने का आधार- करुणा और परावर्तन’ इत्यादि विषयों पर संवाद करने के लिए धर्मशाला लेकर आती रही है।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी तथा हिन्दी आदि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२५/अगस्त/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक ‘आधुनिक शिक्षा प्रणाली में धर्मनिरपेक्ष नैतिकता की आवश्यकता’ पर उद्बोधन देंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन माइंड मिंगल संस्था द्वारा किया गया है जो बच्चों के मन, शरीर और चेतना का सर्व-समावेशी विकास में बल देते हुये एक अनुभवात्मक अध्ययन शैली, उद्देश्यपूर्ण शिक्षा, प्रत्येक बच्चों की अद्भुत प्रवृत्ति और संभावना को समझने की पहल करता है।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी तथा हिन्दी आदि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
४ - ६/सितम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा एक एशियाई समूह के अनुरोध पर 4, 5 और 6 सितम्बर, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) ज्ञालसे थोगमेद ज़ाङपो द्वारा विरचित बोधिसत्वों के सैंतीस अभ्यास (लागलेन सोदुन मा) आचार्य च़ोङखापा द्वारा विरचित ‘प्रधान त्रिविध मार्ग’ पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10 से 10.30 तक इसी समूह के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया यहां देखें www.dalailama.com/live
२२/सितम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक मैक्सिकन अभिनेता, फिल्म निर्माता और रॉल मॉडल यूजेनियो डेर्बेज़ के साथ करुणा और पर्यावरण के विषय पर संवाद करेंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२८/सितम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा द इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक थॉट एंड सिविलाइज़ेशन (आईएसटीएसी) के प्रोफेसर दातुक डॉ. उस्मान बकर, अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक यूनिवर्सिटी मलेशिया के साथ प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक संवाद करेंगे। यह तिब्बती बौद्ध संस्कृति केंद्र, मलेशिया और द मुस्लिम यूथ मूवमेंट ऑफ मलेशिया (एबीआईएम) द्वारा आयोजित एक इस्लाम-बौद्ध फोरम का हिस्सा है।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२ - ४/अक्तूबर/२०२०
परमपावन दलाई लामा ताईवान के श्रद्धालुओं के अनुरोध पर 2, 3 और 4 अक्तूबर, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य च़ोङखापा द्वारा विरचित नेयार्थ एवं नीतार्थ सुभाषित सार ग्रन्थ पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10 से 10.30 तक इसी समूह के प्रश्नों का भी उत्तर देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१५/अक्तूबर/२०२०
परमपावन दलाई लामा 15 अक्तूबर, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 89वीं जयंती समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन उद्बोधन देंगे, जिसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी और हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
५ - ७/नवम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा रूसी बौद्धों के अनुरोध पर 5, 6 और 7 नवम्बर, 2020 को
प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य नागार्जुन द्वारा विरचित बोधिचित्त विवरण पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् वे प्रातः 10 से 10:30 बजे तक इसी समूह के प्रश्नों का उत्तर देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मनी, ईटली, पुर्तगाली, रूसी, नेपाली और मंगोलियाई भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१३/नवम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा भारतीय बौद्ध साहित्य में विज्ञान और दर्शन, खंड - 2: चित्त, नामक पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस दौरान विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय में स्वस्थ मन की जांच केंद्र के माध्यम से विचारशील मानविकी संस्था में प्रतिष्ठित चेयरमैन जॉन ड्यूने तथा माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट के बोर्ड चेयर थुपेन जिन्पा की संक्षिप्त टिप्पणियाँ होंगी।
परमपावन दलाई लामा विस्डम प्रकाशन के सीईओ डैनियल ऐटकेन के साथ पुस्तक श्रृंखला पर प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा लेंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१९/नवम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा सिडनी विश्वविद्यालय में ब्रेन एंड माइंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रो. इयान हिकी के साथ प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक संवाद करेंगे। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। यह ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हैप्पीनेस एंड इट कॉज 2020 सम्मेलन का हिस्सा है।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२५/नवम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा जर्मनी के पॉट्सडैम में स्थित आइंस्टीन फोरम द्वारा आयोजित बौद्धधर्म, विज्ञान और करुणा के विषय पर प्रातः 10 से 11 बजे (भारतीय समयानुसार) तक उद्बोधन देंगे। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस कार्यक्रम का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
३ - ५/दिसम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा 3 दिसंबर, 2020 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक बौद्धधर्म और विज्ञान विषय पर मंगोलियाई युवाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। परमपावन 4 और 5 दिसंबर को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक मंगोलियाई अनुयायियों के अनुरोध पर जे-च़ोंखापा द्वारा विरचित प्रधान-त्रिविधमार्ग तथा नालन्दा के सत्रह महापण्डितों की अध्येषणा पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। इसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१०/दिसम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा 10 दिसंबर, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक जे-च़ोंखापा द्वारा विरचित प्रतीत्यसमुत्पाद स्तुति और संक्षिप्तार्थ मार्गक्रम पर प्रवचन देंगे।
इच्छुक लोग दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२७/दिसम्बर/२०२०
परमपावन दलाई लामा उत्तरी अमेरिका के तिब्बती समुदाय के अनुरोध पर 27 दिसंबर, 2020 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक गेशे लाङरी थाङपा द्वारा विरचित ‘चित्तशोधन की अष्टपदावली’ तथा ज्ञालसे थोगमेद ज़ाङपो द्वारा विरचित ‘बोधिसत्वों के सैंतीस अभ्यास’ पर प्रवचन देंगे। तदुपरान्त वे प्रातः 10 से 10.30 बजे तक इसी समूह के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।