निम्नलिखित सूची महामहिम परमपावन दलाई लामा के भारत तथा विदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण है । सर्वविदित है, कि परमपावन अपने व्याख्यानों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क स्वीकार नहीं करते हैं । लेकिन जिन कार्यक्रमों में प्रवेश शुल्क लेने की आवश्यकता पड़ती है, उनमें हमारे कार्यालय द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने व्यय की पूर्ति के लिए न्यूनतम प्रवेश शुल्क निर्धारित करें ।
साधारणतया परमपावन के अधिकांश कार्यक्रम निःशुल्क होते हैं, लेकिन जहां पर टिकट लेने की आवश्यकता हो उस स्थिति में आप सब से अनुरोध है कि कार्यक्रम के आयोजकों से सीधे सम्पर्क करें अथवा टिकट से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वेबसाईट पर जायें ।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होने वाले सभी प्रवचनों में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है । पंजीकरण की प्रक्रिया प्रवचन तिथि के कुछ दिन पहले से प्रारम्भ होकर प्रवचन तिथि के एक दिन पहले समाप्त हो जाती है । पंजीकरण सुबह ९ से १ बजे तक तथा दोपहर २ से ५ बजे तक ब्रांच सेक्युरिटी आफिस, मैकलॉडगंज, धर्मशाला (भागसुनाथ रोड़, होटल तिब्बत के समीप) में होता है । कृपया अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट या आधारकार्ड साथ लेकर आयें । प्रवचन प्रवेश पत्र बनाने के लिए मात्र ₹१० शुल्क रखा गया है ।
कृपया ध्यान दें- नीचे दी गयी तिथियों में परिवर्तन संभव है ।
२७/सितम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा प्रातः बुद्धिस्ट कल्चरल एंड वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित खमगर ड्रुक धर्मकारा महाविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।
अधिक जानकारी हेतु www.dalailama.com/live पर जाएँ।
२ - ४/अक्तूबर/२०२३
परम पावन दलाई लामा ताइवानी बौद्ध संघ के अनुरोध पर मुख्य तिब्बती बुद्ध विहार में प्रातःकाल में आचार्य चोंग्खापा रचित संक्षिप्तार्थ मार्गक्रम, गेशे चेखेवा रचित चित्त शोधन के सप्त पद एवं तथा चतुर्भुज अवलोकितेश्वर का अभिषेक प्रदान करेंगे।
११ - १२/अक्तूबर/२०२३
सिक्किम राज्य सरकार के अनुरोध पर परम पावन दलाई लामा पलजोर स्टेडियम में दो दिवसीय प्रवचन देंगे।11 अक्टूबर की प्रातः परम पावन आचार्य ज्ञालसे थोकमे संगपो रचित बोधिसत्त्वों के 37 अभ्यास नामक ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।12 अक्टूबर की प्रातः परम पावन गुरु पद्मसंभव के साधना आसार समुच्चय का अभिषेक प्रदान करेंगे।
१५/अक्तूबर/२०२३
परम पावन दलाई लामा से-ग्युद महाविहार में प्रातः प्रवचन देंगे।तदुपरांत बोधिचित्तोत्पाद समारोह होगा।
२६/नवम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा सेरा मे महाविहार के अनुरोध पर प्रातः सेरा मे महाविहार में आचार्य जे चोंग्खापा रचित त्रिविध मार्गक्रम ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।
३/दिसम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा सेरा जे महाविहार के अनुरोध पर प्रातः सेरा जे महाविहार में स्वेत तारा का दीर्घायु अभिषेक प्रदान करेंगे।
३/दिसम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा सेरा जे महाविहार के अनुरोध पर प्रातः सेरा जे महाविहार में स्वेत तारा का दीर्घायु अभिषेक प्रदान करेंगे।
९/दिसम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा टाशी ल्हुनपो महाविहार में प्रातः आचार्य जे चोंग्खापा रचित संक्षिप्तार्थ मार्गक्रम ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।तदुपरांत टाशी ल्हुनपो महाविहार द्वारा परम पावन दलाई लामा हेतु दीर्घायु प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा।
१३/दिसम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा ग्यूदमे तांत्रिक महाविहार के अनुरोध पर ग्यूदमे तांत्रिक महाविहार में प्रातः पंचक्रम गुह्यसमाज संक्षिप्त व्याख्या ग्रंथ पर उपदेश देंगे।
२९ - ३१/दिसम्बर/२०२३
परम पावन दलाई लामा कालचक्र प्रवचन स्थल पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। 29-30 दिसंबर की प्रातः परम पावन आचार्य नागार्जुन रचित धर्मधातु स्तुति ग्रंथ पर प्रवचन देंगे।31 दिसंबर की प्रातः परम पावन मंज़ुश्री का अभिषेक प्रदान करेंगे।
१/जनवरी/२०२४
परम पावन दलाई लामा कालचक्र प्रवचन स्थल पर उनके लिए आयोजित दीर्घायु प्रार्थना में भाग लेंगे।