५ - ७/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा कोरियाई बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 5, 6 और 7 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक हृदय सूत्र पर तीन दिवसीय प्रवचन देंगे। तदुपरान्त वे प्रातः 10 से 10.30 बजे तक इसी समूह के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, जापानी, मंगोलियाई, कोरियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१०/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक ग्रेटा थुनबर्ग (पर्यावरण कार्यकर्ता), विलियम मोमॉ (जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल की रिपोर्टों के प्रमुख लेखक / आईपीसीसी तथा 2007 में नोबेल शांति पुरस्कार के सह-प्राप्तकर्ता) और सुज़न नताली (एक प्रसिद्ध आर्कटिक वैज्ञानिक) के साथ जलवायु संकट फीडबैक लूप्स पर परिसंवाद करेंगे। यह परिसंवाद माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित किया गया है तथा इसका संचालन डायना चैपमैन वाल्श द्वारा किया जाएगा, जो वेलेस्ले कॉलेज के अध्यक्ष इमीटा हैं।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१७/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 17 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. आर्थर ब्रूक्स के साथ परिसंवाद में भाग लेंगे और तदुपरान्त छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा। यह परिसंवाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में उनकी कक्षा नेतृत्व और आनन्द के लिए है।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२२/जनवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा 22 जनवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक नई दिल्ली स्थित द ब्रिटिश स्कूल के छात्रों को सुखी जीवन एवं परावर्तन विषय पर उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी तथा अन्य भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
८/फरवरी/२०२१
परमपावन दलाई लामा ज़ोदपा रिन्पोछे एवं महायान परंपरा संरक्षण संस्था (FPMT) के अनुरोध पर 8 फरवरी, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक चाङक्या रोल्पाई दोर्जें द्वारा विरचित मातृ अभिज्ञान - माध्यमिक दर्शन अनुभव गीत (तागुर आमा ङोज़िन) पर प्रवचन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मनी, ईटली, पुर्तगाली, रूसी और मंगोलियाई भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
११ - १३/मार्च/२०२१
परमपावन दलाई लामा 11 मार्च, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक मंगोलियाई युवाओं को बौद्धधर्म एवं विज्ञान विषय पर उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा। मंगोलियाई बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 12 और 13 मार्च को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक नालंदा के 17 महापण्डितों की स्तुति तथा जे-च़ोंखापा द्वारा विरचित प्रधान-त्रिविधमार्ग ग्रन्थ पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। इस दौरान प्रश्नोत्तर भी होगा। इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मनी, ईटली, पुर्तगाली, रूसी और मंगोलियाई भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२९/मार्च/२०२१
परमपावन दलाई लामा 29 मार्च, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक 5 रूसी राजकीय विश्वविद्यालयों (मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी, सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, काल्मिक स्टेट यूनिवर्सिटी, ब्यूरैट स्टेट यूनिवर्सिटी और तुवन स्टेट यूनिवर्सिटी) के छात्रों के साथ ‘बदलाव के दौर में हमारी दुनिया’ विषय पर एक संवादात्मक सत्र (संवाद एवं प्रश्नोत्तर) को सम्बोधित करेंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस संवाद का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
७/अप्रैल/२०२१
परमपावन दलाई लामा ईटली बौद्ध संघ के अनुरोध पर 7 अप्रैल, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक चार आर्यसत्य तथा सत्यद्वय पर प्रवचन देंगे जिसके उपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, मंगोलियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१२/अप्रैल/२०२१
परमपावन दलाई लामा 12 अप्रैल, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक एक बेहतर सामूहिक विश्व तथा प्रीतिकर बनें नामक संस्थाओं के द्वारा आयोजित 12 युवा प्रभावकों एवं परिवर्तनकर्त्ताओं के प्रश्नों का उत्तर देंगे। युवा कार्यकर्त्ता परमपावन से मानवता, आशा, करुणा एवं जलवायु परिवर्तन से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछेंगे जिससे वैश्विक उत्तरदायित्व एवं व्यापक स्तर पर सचेत रहने के मार्ग में मानवीय मूल्यों को प्रशस्त करने में मदद मिले। इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस संवाद का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१/मई/२०२१
परमपावन दलाई लामा 1 मई, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) हृदयसूत्र पर प्रवचन देंगे जिसके उपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा। यह प्रवचन ताईवानी तिब्बती बौद्ध प्रणिधान संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रार्थना सभा का हिस्सा है।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, मंगोलियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१९/मई/२०२१
परमपावन दलाई लामा 19 मई, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार)
तक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के सांता बारबरा की कला और व्याख्यान 2021-2022
‘आशा की संरचना’ कार्यक्रम के पहल में विख्यात लेखक पिको अय्यर के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम धार्मिक अध्ययन के यु.सी.एस.बी विभाग के सहयोग से आयोजित होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२६/मई/२०२१
परमपावन दलाई लामा 26 मई, 2021 को साका दावा के पावन पर्व के अवसर पर आचार्य जे च़ोंखापा द्वारा विरचित प्रधान त्रिविध मार्ग ग्रन्थ पर प्रवचन देंगे तथा बोधिचित्तोत्पाद अनुष्ठान प्रदान करेंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, मंगोलियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१ - २/जून/२०२१
परमपावन दलाई लामा 1 और 2 जून, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक तिब्बती युवाओं को आचार्य जे च़ोंखापा द्वारा विरचित ‘अवबोधन अभिव्यक्ति की मंगलाकांक्षा’ (तोगजोद दुनलेग मा) पर प्रवचन देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी, फ्रेंच, रूसी, स्पेनिश, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, मंगोलियाई, जर्मनी, पुर्तगाली और ईटली की भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
११/अगस्त/२०२१
परमपावन दलाई लामा 11 अगस्त, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक इंडोनेशियाई स्कूली छात्रों के एक समूह को सामान्य विषयों पर एक संक्षिप्त प्रवचन देंगे जिसके पश्चात् प्रश्नोत्तर सत्र होगा। यह प्रवचन इंडोनेशिया में स्थित एक बौद्ध समुदाय कादम छोएलिंग द्वारा आयोजित किया गया है। यह एक कार्यक्रम का हिस्सा है जो इंडोनेशिया के विभिन्न शहरों में जातक कथाओं की कहानियों को बताने के लिए स्कूलों का दौरा करता है।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१८/अगस्त/२०२१
परमपावन दलाई लामा 18 अगस्त, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक लाबसुम शेराबलिङ कोरिया द्वारा आयोजित संगोष्ठी में करुणा एवं अहिंसा विषय पर उद्बोधन देंगे। इसके उपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस उद्बोधन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२५/अगस्त/२०२१
परमपावन दलाई लामा 25 अगस्त, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक जर्मनी में तिब्बत के सबसे विशाल समर्थक समूह तिब्बत पहल डॉयच्लान्ट् (टीआईडी) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शांति में योगदान हेतु तिब्बती संस्कृति और इसकी क्षमता विषय पर व्याख्यान देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
८ - ९/सितम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा एशियाई समूह के अनुरोध पर 8 और 9 सितम्बर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य चन्द्रकीर्ति द्वारा विरचित मध्यमकावतार तथा उसकी स्ववृत्ति पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नों का उत्तर भी देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस प्रवचन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२६/अक्तूबर/२०२१
परमपावन दलाई लामा 26 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार)
तक कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय में रेनी क्राउन वेलनेस इंस्टीट्यूट और करुणा संस्थान, कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित संगोष्ठी में करुणा विषय पर उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
४ - ५/नवम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा रूसी बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 4 और 5 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आर्य मैत्रेयनाथ द्वारा विरचित सूत्रालंकार पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१०/नवम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा 10 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक जापान के विदेशी संवाददाता क्लब और तिब्बत हाउस जापान द्वारा आयोजित संगोष्ठी में
सहृदयता का सृजन विषय पर व्याख्यान देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
१/दिसम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा 1 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक ईसाई ध्यान (डब्ल्यूसीसीएम) हेतु विश्व समुदाय के संस्थापक शिक्षक फादर लॉरेंस फ्रीमैन के साथ एक संक्षिप्त परिचर्चा करेंगे। यह परिचर्चा डब्ल्यूसीसीएम की 30वीं स्थापना वर्षगांठ के एक हिस्से के रूप में आयोजित होगी। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
८/दिसम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा 8 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक माइंड एंड लाइफ संस्थान द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस व्याख्यान का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२३/दिसम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा 23 दिसंबर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में करुणा एवं प्रज्ञा से चुनौतियों का सामना विषय पर उद्बोधन देंगे, जिसके उपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इस उद्बोधन का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
२९/दिसम्बर/२०२१
परमपावन दलाई लामा गादेन ठीथोग खाङ के अनुरोध पर 29 दिसंबर, 2021 को प्रातः 9 से 10.00 बजे (भारतीय समयानुसार) तक आचार्य च़ोङखापा द्वारा विरचित प्रधान त्रिविध मार्ग एवं संक्षिप्तार्थ मार्गक्रम पर प्रवचन देंगे।
इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट, यूट्यूब तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, अंग्रेजी, चीनी, हिन्दी इत्यादि भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।