प्रश्न: आप स्वयं को किस रूप में देखते हैं ?
उत्तर: मैं सदा अपने आप को एक साधारण बौद्ध भिक्षु के रूप में देखता हूँ। मुझे लगता है कि वही मेरा वास्तविक रूप है। मुझे लगता है कि दलाई लामा का एक लौकिक शासक का रूप एक मानव निर्मित संस्था है। जब तक लोग दलाई लामा को स्वीकार करते हैं, वे मुझे स्वीकार करेंगे। पर एक भिक्षु होना कुछ ऐसा है, जो मेरा अपना है। कोई इसे परिवर्तित नहीं कर सकता। अपने अंतरतम में, मैं हमेशा अपने आप को एक भिक्षु मानता हूँ, यहाँ तक कि स्वप्न में भी। अतः स्वाभाविक रूप से मैं अपने आप को एक धार्मिक व्यक्ति के रूप में अधिक अनुभव करता हूँ। यहाँ तक कि अपने दैनिक जीवन में भी, मैं कह सकता हूँ कि मैं अपने समय का ८०% भाग आध्यात्मिक गतिविधियों तथा २०% तिब्बत पर लगाता हूँ।
आध्यात्मिक या धार्मिक जीवन के बारे में, मैं जानता हूँ और मेरी इस में बहुत रुचि है। मेरा इसमें एक प्रकार का विश्वास है और इसलिए मैं इसका और अधिक अध्ययन करना चाहता हूँ। जहाँ तक राजनीति का संबंध है मेरे पास अल्प अनुभव के अतिरिक्त कोई आधुनिक शिक्षा नहीं है। किसी ऐसे के िलए जो पूरी तरह लैस नहीं है यह एक बड़ा उत्तरदायित्व है। यह स्वैच्छिक कार्य नहीं है पर ऐसा कुछ है जो मुझे लगता है कि मुझे करना चाहिए, क्योंकि तिब्बती लोगों ने मुझ पर आशा और विश्वास रखा है।
प्रश्न: क्या आप अंतिम दलाई लामा होंगे?
उत्तर: दलाई लामा संस्था बनी रहे अथवा नहीं यह पूर्ण रूप से तिब्बती लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है। यह निर्णय उन्हें लेना है। यह मैंने १९६९ में ही स्पष्ट कर दिया था। यहाँ तक कि १९६३ में ही, निर्वासन में चार वर्षों के बाद, हमने लोकतांत्रिक प्रणाली पर आधारित आगामी तिब्बत के लिए संविधान का एक मसौदा बनाया था। संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि दलाई लामा की सत्ता सदन के सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से हटायी जा सकता है। सम्प्रति, दलाई लामा संस्था तिब्बती संस्कृति और तिब्बती लोगों दोनों के लिए उपयोगी है। यदि मेरी मृत्यु आज हो गई तो तिब्बती लोग एक और दलाई लामा चुनना चाहेंगे। भविष्य में यदि दलाई लामा संस्था, प्रासंगिक या उपयोगी न हो और हमारी वर्तमान स्थिति में परिवर्तन हो जाए तो दलाई लामा संस्था समाप्त हो जाएगी। वैयक्तिक तौर पर मुझे लगता है कि दलाई लामा संस्था का उद्देश्य पूरा हो चुका है अभी हाल ही में २००१ के बाद से हमारे प्रशासन के लोकतांत्रिक ढंग से चुने नए प्रमुख, कलोन ठिपा हैं। कलोन ठिपा हमारे प्रशासन के दैनिक मामलों को चलाते हैं और हमारे राजनैतिक प्रतिष्ठान के प्रभारी हैं। आधी हँसी और आधी गंभीरता से मैं कहता हूँ, कि अब मैं अर्द्ध सेवानिवृत्त हूँ।
प्रश्न: क्या आप को लगता है कि आप कभी तिब्बत लौटने में सक्षम हो पाएँगे ?
उत्तर: हाँ, मैं इस बात को लेकर आशावादी बना रहता हूँ कि मैं तिब्बत लौटने में सक्षम हूँगा। चीन बदलने की प्रक्रिया में है। यदि आप आज के चीन की तुलना दस या बीस वर्ष के पहले से करें तो अत्यधिक परिवर्तन आया है। चीन अब एकाकी नहीं है। यह विश्व समुदाय का भाग है। वैश्विक अन्योन्याश्रितता विशेष रूप से अार्थिक और पर्यावरण के संदर्भ में राष्ट्रों के लिए पृथक बना रहना असंभव है। इसके अतिरिक्त मैं चीन से अलग होने की माँग नहीं कर रहा। मैं अपने मध्यम मार्ग दृष्टिकोण को लेकर प्रतिबद्ध हूँ, जिसके अनुसार तिब्बत चीन की पीपुल्स रिपब्लिक के भीतर रहते हुए एक उच्च स्तरीय स्व शासन अथवा स्वायत्तता का आनंद उठा सकता है। मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि यह तिब्बतियों तथा चीनियों दोनों ही के लिए पारस्परिक रूप से हितकारी है। हम तिब्बती चीन की सहायता से तिब्बत का विकास कर सकते हैं और साथ साथ अपनी अनूठी संस्कृति, जिसमें आध्यात्मिकता सम्मिलित है, और हमारे नाजुक पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। तिब्बती समस्या का समाधान सौहार्दपूर्ण ढंग से निकाल कर चीन अपनी स्वयं की एकता और स्थिरता में योगदान करने में सक्षम हो सकेगा।
प्रश्न: चीन ने हाल ही कहा है कि अगले दलाई लामा का जन्म तिब्बत में होगा और वे उनके द्वारा चुना जाएँगे। आपका इस बारे में क्या कहना है?
उत्तर: यदि तिब्बत को लेकर वर्तमान स्थिति ऐसी ही बनी रहती है, तो मैं तिब्बत के बाहर चीनी अधिकारियों के नियंत्रण से दूर जन्म लूँगा। यह तर्क संगत है। पुनर्जन्म का उद्देश्य ही पिछले अवतार के अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु है। तो यदि तिब्बती स्थिति अभी भी अनसुलझी बनी रहे तो यह न्यायसंगत है कि मैं अपने अधूरे काम को जारी रखने के लिए निर्वासन में जन्म लूँगा। निस्संदेह चीनी तब भी अपने स्वयं के दलाई लामा का चयन करेंगे और हम तिब्बती परंपरा के अनुसार हमारा अपना चयन करेंगे। यह पंचेन लामा की वर्तमान स्थिति के समान हो जाएगा। एक चीनी नियुक्त पंचेन लामा है और एक मेरे द्वारा चुना पंचेन लामा है। एक अपने मालिक के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सामने लाया जाता है और एक अन्य सभी तिब्बतियों के हृदयों द्वारा स्वीकृत पंचेन लामा है।
प्रश्न: आपकी क्या प्रतिबद्धताएँ हैं ?
उत्तर: साधारणतया मैं हमेशा कहता हूँ कि जीवन में मेरी तीन प्रतिबद्धताएँ हैं। सबसे प्रथम एक मानवीय स्तर पर, मेरी पहली प्रतिबद्धता करुणा, क्षमा, सहिष्णुता, आत्म - संतोष और आत्मानुशासन के रूप में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना है। सभी मनुष्य समान हैं। हम सभी सुख चाहते हैं और दुख नहीं चाहते। यहाँ तक कि वे लोग भी जो धर्म में विश्वास नहीं करते, वे अपने जीवन को और अधिक सुखी बनाने में इन मानवीय मूल्यों के महत्त्व को समझते हैं। मैं इन मानवीय मूल्यों के महत्त्व के बारे में बात करने हर मिलने वाले के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
दूसरे, एक धार्मिक अभ्यासी के स्तर पर, मेरी दूसरी प्रतिबद्धता विभिन्न धार्मिक परंपराओं के बीच धार्मिक सौहार्दता और समझ को बढ़ावा देने की है। दार्शनिक मतभेदंों के बाद भी विश्व की सभी प्रमुख धार्मिक परंपराओं में बेहतर मानव निर्मित करने की समान क्षमता है। इसलिए सभी धार्मिक परंपराओं के लिए यह आवश्यक है कि वे एक दूसरे का सम्मान करें और एक दूसरे की संबंधित परंपराओं के मूल्य को पहचानें। तीसरा, मैं एक तिब्बती हूँ और दलाई लामा का नाम धारण करता हूँ। तिब्बतियों ने अपना विश्वास मुझ पर रखा है। इसलिए, मेरी तीसरी प्रतिबद्धता तिब्बती प्रश्न है। न्याय के लिए उनके संघर्ष में तिब्बतियों के एक स्वतंत्र प्रवक्ता होने का मेरा अपना एक उत्तरदायित्व है। जहाँ तक इस तीसरी प्रतिबद्धता का प्रश्न है तिब्बतियों और चीनियों के बीच एक पारस्परिक रूप से लाभप्रद समाधान मिलते ही यह समाप्त हो जाएगा। परन्तु मेरी पहली दो प्रतिबद्धताओं को मैं अपनी आखिरी साँस तक बनाए रखूँगा।
प्रश्न:दलाई लामा के रूप में पहचाने जाने पर आपकी पहली भावनाएँ क्या थी? आप को क्या लगा कि आपको क्या हुआ था?
उत्तर: मैं बहुत खुश था। मुझे यह बहुत अच्छा लगा। मेरी पहचान होने से पहले भी मैं प्रायः अपनी माँ से कहा करता था कि मैं ल्हासा जा रहा हूँ। मैं अपने घर की एक खिड़की के दासे पर सवारी करता और इस प्रकार का नाटक करता मानों घोड़े पर बैठकर ल्हासा जा रहा हूँ। उस समय मैं एक बहुत छोटा सा बच्चा था, पर यह मुझे स्पष्ट रूप से याद है। मेरी वहाँ जाने की प्रबल ईच्छा थी। मैंने अपनी आत्मकथा में यह जिक्र नहीं किया था कि मेरे जन्म के बाद, कौवों का एक जोड़ा हमारे घर की छत पर बसेरा करने के लिए आया। वे प्रत्येक दिन प्रातः वेला में पहुँचते, थोड़ी देर रहते और फिर चले जाते। यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि इसी प्रकार की घटनाएँ प्रथम, सातवें, आठवें और बारहवें दलाई लामा के जन्म के समय में हुई। उनके जन्मों के बाद, कौवे का एक जोड़ा आया और बना रहा। मेरे ही समय में प्रारंभ में किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। परन्तु हाल ही में संभवतः तीन वर्ष पूर्व मैं अपनी माँ के साथ बात कर रहा था, और उन्होंने इसका स्मरण किया। उन्होंने उन्हें प्रातः आते देखा था, कुछ समय पश्चात वे चले जाते और दूसरे दिन प्रातः पुनः आ जाते। प्रथम दलाई लामा के जन्म के बाद डाकू घर में घुस आए थे। बच्चे को छोड़ माता - पिता भाग गए। अगले दिन जब वे यह सोचते हुए लौटे कि उनके बच्चे का क्या हुआ होगा उन्हें घर के एक कोने में बच्चा मिला। एक कौवा उसके समक्ष खड़ा उसकी रक्षा कर रहा था। बाद में जब प्रथम दलाई लामा बड़े हुए और अपनी आध्यात्मिक साधना में विकसित हुए तो उन्होंने ध्यान के दौरान सुरक्षा प्रदान करने वाले देवता, महाकाल के साथ सीधा संपर्क साधा। उस समय, महाकाल ने उनसे कहा तुम जैसे को जो बौद्ध शिक्षाओं को कायम कर रहा है, उसे मुझ जैसे एक रक्षक की आवश्यकता है। ठीक तुम्हारे जन्म के दिन मैंने तुम्हारी सहायता की। इस तरह हम देख सकते हैं कि महाकाल, कौवों, और दलाई लामा के बीच निश्चित रूप से एक संबंध है। एक और बात जो मेरी माँ बहुत स्पष्ट रूप से याद करती है, कि मेरे ल्हासा में पहुँचने के तुरंत बाद, मैंने कहा कि मेरे दाँत, एक बक्से में नोर्बुलिंगा में एक निश्चित घर में हैं। जब उन्होंने बक्सा खोला तो उन्हें डेन्चर (नकली दाँतों) का एक सेट मिला जो तेरहवें दलाई लामा का था। मैंने बक्से की ओर संकेत किया और कहा कि मेरे दाँत वहाँ थे, पर अब मुझे यह तनिक भी स्मरण नहीं है। इस शरीर के साथ जुड़ी नई स्मृतियाँ अधिक प्रबल हैं। अतीत छोटा और अस्पष्ट बन गया है। जब तक कि मैं इस तरह एक स्मृति को विकसित करने का एक विशिष्ट प्रयास न करूँ मुझे स्मरण नहीं पड़ता।
प्रश्न: क्या आपको अपने जन्म या उसके पूर्व गर्भ की स्थिति का स्मरण है ?
उत्तर: इस क्षण मुझे स्मरण नहीं। साथ ही मुझे यह भी स्मरण नहीं कि जब मैं एक छोटा बच्चा था तब क्या मुझे स्मरण था। परन्तु संभवतः एक छोटा सा बाह्य संकेत था। साधारणतया जन्म के समय बच्चों की आँखें बंद होती है। मेरी आँखें खुली थी। यह गर्भ में चित्त की स्पष्ट स्थिति का एक हल्का संकेत हो सकता है।
प्रश्न: सोलह और अठारह वर्ष की आयु के बीच लौकिक सत्ता ग्रहण के बाद क्या आप में परिवर्तन हुआ?
उत्तर: हां, मुझमें किंचित परिवर्तन आया। मुझे कई सुख और पीड़ा झेलनी पड़ी। उस में रहते हुए और बड़े होते हुए, अधिक अनुभव प्राप्त करते हुए, जो समस्याएँ उत्पन्न हुई और दुख से मुझ में बदलाव आया। परिणामस्वरूप जो व्यक्ति समक्ष है उसे आप देख रहे हैं। (हँसी)
प्रश्न: किशोरावस्था में प्रवेश करने पर क्या हुआ? कइयों के िलए स्वयं को एक वयस्क के रूप में परिभाषित करना कठिन होता है। क्या ऐसा आपके साथ हुआ?
उत्तर: नहीं, मेरा जीवन दिनचर्या में बहुत अधिक बँधा था। एक दिन में दो बार मैं अध्ययन करता। हर बार मैं एक घंटे के लिए अध्ययन करता और उसके बाद का समय खेल- कूद में बिताता। (हँसी) फिर १३ वर्ष की आयु में मैंने दर्शन, परिभाषाओं, शास्त्रार्थ का अध्ययन प्रारंभ किया। मेरे अध्ययन में वृद्धि हुई और मैंने सुलेख का भी अध्ययन किया। यद्यपि यह सब दिनचर्या में था, और मैं इसे करने में अभ्यस्त हो गया। कभी कभी अवकाश होता। ये बहुत ही आरामदायक और सुखपूर्ण थे। लोबसंग समतेन, मेरे बड़े भाई आमतौर पर स्कूल में होते, पर इस दौरान वे मिलने आते। साथ ही मेरी माँ भी कभी कभी आती और अमदो के हमारे प्रांत से विशेष रोटी लाती, बहुत मोटी और स्वादिष्ट। वे स्वयं उन्हें पकातीं थी।