निम्नलिखित सूची महामहिम परमपावन दलाई लामा के भारत तथा विदेश में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण है । सर्वविदित है, कि परमपावन अपने व्याख्यानों के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क स्वीकार नहीं करते हैं । लेकिन जिन कार्यक्रमों में प्रवेश शुल्क लेने की आवश्यकता पड़ती है, उनमें हमारे कार्यालय द्वारा कार्यक्रम के आयोजकों से अनुरोध किया जाता है कि अपने व्यय की पूर्ति के लिए न्यूनतम प्रवेश शुल्क निर्धारित करें ।
साधारणतया परमपावन के अधिकांश कार्यक्रम निःशुल्क होते हैं, लेकिन जहां पर टिकट लेने की आवश्यकता हो उस स्थिति में आप सब से अनुरोध है कि कार्यक्रम के आयोजकों से सीधे सम्पर्क करें अथवा टिकट से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वेबसाईट पर जायें ।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित होने वाले सभी प्रवचनों में भाग लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है । पंजीकरण की प्रक्रिया प्रवचन तिथि के कुछ दिन पहले से प्रारम्भ होकर प्रवचन तिथि के एक दिन पहले समाप्त हो जाती है । पंजीकरण सुबह ९ से १ बजे तक तथा दोपहर २ से ५ बजे तक ब्रांच सेक्युरिटी आफिस, मैकलॉडगंज, धर्मशाला (भागसुनाथ रोड़, होटल तिब्बत के समीप) में होता है । कृपया अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट या आधारकार्ड साथ लेकर आयें । प्रवचन प्रवेश पत्र बनाने के लिए मात्र ₹१० शुल्क रखा गया है ।
कृपया ध्यान दें- नीचे दी गयी तिथियों में परिवर्तन संभव है ।
११ - १३/मार्च/२०२१
परमपावन दलाई लामा 11 मार्च, 2021 को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक मंगोलियाई युवाओं को बौद्धधर्म एवं विज्ञान विषय पर उद्बोधन देंगे। तदुपरान्त प्रश्नोत्तर सत्र होगा। मंगोलियाई बौद्ध अनुयायियों के अनुरोध पर 12 और 13 मार्च को प्रातः 9 से 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तक नालंदा के 17 महापण्डितों की स्तुति तथा जे-च़ोंखापा द्वारा विरचित प्रधान-त्रिविधमार्ग ग्रन्थ पर दो दिवसीय प्रवचन देंगे। इस दौरान प्रश्नोत्तर भी होगा। इच्छुक जन दलाई लामा कार्यालय के वेबसाईट तथा फेसबुक पेज पर जाकर इन प्रवचनों का तिब्बती, चीनी, अंग्रेजी, हिन्दी, वियतनामी, कोरियाई, जापानी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मनी, ईटली, पुर्तगाली, रूसी और मंगोलियाई भाषाओं में सीधा प्रसारण देख सकते हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे इस प्रवचन को देखते समय कृपया अपने स्थानीय शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।