थेगछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत- परम पावन दलाई लामा ने आज मार्क कार्नी को पत्र लिखकर उन्हें कनाडा की लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने तथा कनाडा का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।
परम पावन ने लिखा, "मैं स्वयं मानद कनाडाई नागरिक होने का सौभाग्य प्राप्त करने वाला व्यक्ति हूँ, "मुझे विशेष रूप से इस बात पर गर्व है कि कनाडा में एक जीवंत लोकतंत्र है।विगत कुछ वर्षों में कनाडा की अपनी यात्राओं के दौरान, मैं कनाडा के लोगों द्वारा मेरे प्रति दिखाए गए मित्रता एवं प्रेम की भावना से बहुत प्रभावित हूँ।
"जैसा कि मुझे आपके पूर्ववर्तियों को बताने का अवसर प्राप्त हुआ था कि तिब्बती लोगों को दी जा रही निरंतर सहायता के लिए मैं कनाडा सरकार तथा वहाँ की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहूँगा।"
अंत में परम पावन ने कहा, "मैं कनाडा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने, वैश्विक शांति तथा स्थिरता में योगदान के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ।"