थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – बिहार राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा होते ही परमपावन दलाई लामा ने श्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपने गठबंधन की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा-
“मैं आपकी मित्रता की अत्यन्त सराहना करता हूँ। मेरे बिहार राज्य की यात्रा के दौरान जिसमें विशेषकर हाल के वर्षों में नियमित रूप से बोधगया की यात्रा के दौरान आपने जिस प्रकार मुझे आतिथ्य प्रदान किया है उसकी भी मैं प्रशंसा करता हूँ।”
“ऐतिहासिक नालन्दा परम्परा जो पूर्व में चमकते हुये सूरज की भांति है, इसमें अभिव्यक्त भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा को पुनर्जीवित तथा इसको प्रसारित करने के मेरे प्रयासों को प्रोत्साहन और समर्थन देने के लिए भी मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। जैसा कि आपको विदित है, भारत के करुणा तथा उससे अभिप्रेरित आचरण- अहिंसा के चिरकालिक दर्शन शेष विश्व के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।”
“मैं प्रार्थना करता हूँ कि बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपके समक्ष जो भी चुनौतियाँ आयेंगे उनका सामना करने में आप सफल होंगे।” परमपावन ने प्रार्थना और शुभकामनाओं के साथ अपने पत्र का समापन किया।