बोधगया, बिहार, भारत – परमपावन दलाई लामा ने ताईवान के राष्ट्रपति छ़ाई इंग-वेन को राष्ट्रपति के रूप में पुनः चुने जाने पर अपने बधाई सन्देश में उनके प्रति विश्वास व्यक्त करते हुये लिखा है कि उनके अनवरत नेतृत्व में वे ताईवान और वहां की जनता के लिए शांति और उन्नति स्थापित करेंगे । परमपावन ने लिखा-
“मुझे मेरे तीन बार के ताईवान यात्रा का स्मरण हो रहा है जिससे मुझे वहां के लोगों के साथ संवाद करने का अवसर मिला था । मेने उन सुखद संस्मरणों को संजोये रखा है जब ताईवान के लोगों ने उत्साहपूर्वक मेरा स्वागत किया था और आज भी मैं ताईवान बौद्ध अनुयायियों द्वारा अपने धर्म के प्रति गहन श्रद्धा को देखकर अभिप्रेरित होता हूँ । एक बौद्ध भिक्षु होने के नाते मेरी भरपूर कोशिश रहती है कि मैं उनके द्वारा प्रवचन सुनने की आकांक्षाओं की पूर्ति करूं और उन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शन दे पाऊं ।”
“मूलभूत लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित होने के नाते मैं ताईवान की जनता की प्रशंसा करता हूँ कि उन्होंने न केवल मजबूत लोकतंत्र को स्थापित किया अपितु आर्थिक, शैक्षणिक और अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण में महान सफलता प्राप्त की है ।”
“ताईवान और चीन का सम्बन्ध जटिल और कठिन है, मुझे लगता है कि दोनों ही देशों को एक अच्छे सम्बन्ध स्थापित करना चाहिए जिसमें दोनों देशों की जनता के मध्य संवाद हो।”