प्रिय भाईयों एवं बहनों,
मैं आप सभी को मेरे 85वां जन्मदिवस के अवसर पर बधाई देने के लिए धन्यवाद देता हूँ । साथ ही उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में इस दिन को मनाने में हिस्सा लिया। मैं आप सबके स्नेह से प्रभावित हूँ।
मैं स्वस्थ हूँ और मानवता की सतत सेवा के लिए लम्बे समय तक जीने की आकांक्षा रख रहा हूँ।
आज हम जिस दुनिया में जी रहे हैं, इसमें पूर्व की भांति एक राष्ट्र दूसरे राष्ट्रों से पृथक तथा उन पर निराश्रित नहीं हैं। हम सब अब अत्यन्त अन्योन्याश्रित हैं, इसलिए, मानवता में एकता की समझ को और भी व्यापक रूप देने की आवश्यकता है। दूसरों की भलाई ही हमारे स्वयं के हित में है। जलवायु परिवर्तन तथा वर्तमान महामारी एक ऐसी चुनौतियां हैं जो हमें समान रूप से प्रभावित करते हैं तथा हमें यह सिखाती हैं कि हमें एक साथ कार्य करना चाहिए। हमें हम सबके साझा लक्ष्य को पाने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए जिससे एक स्नेहपूर्ण एवं शांतमय विश्व की स्थापना हो सके।
मेरी प्रार्थनाओं एवं शुभकामनाओं सहित,
दलाई लामा
७ जुलाई, २०२०