थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. - आज एक पत्र में यूरोपीय आयोग के अगले अध्यक्ष के रूप में चयनित उर्सुला वॉन डेर लेयेन को बधाई देते हुये परमपावन दलाई लामा ने लिखा:
“आज मैं इस अवसर पर यूरोपीय संघ की एकात्म भावना की अतीव प्रशंसा करता हूँ, जिसने पिछले 60 वर्षों से इसके सदस्यीय क्षेत्रों में शान्ति बनाये रखा । द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जैसा कि इसके संस्थापकों द्वारा परिकल्पना की गयी थी, सामंजस्य और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर यूरोपीय संघ ने विभिन्न देशों के स्थानीय हितों की अपेक्षा सामान्य हित को आगे रखा । यह अत्यन्त ही अन्योन्याश्रित विश्व में ज्ञान और परिपक्वता को प्रदर्शित करता है । मेरा एक सपना है कि अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में भी इसी तरह के संघ वैश्विक शांति को सुदृढ़ करेंगे ।”
“मैं आपको यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने वाली प्रथम महिला होने के लिए भी बधाई देता हूँ । यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि यदि हमारे नेताओं में महिलाएं अधिक होंगी, तो यह विश्व अधिक विवेकशील एवं शांतिपूर्ण जगह बनेगी ।”
परमपावन ने सुश्री वॉन डेर लेयेन को यूरोपीय संघ को सुदृढ़ एवं दूसरों के आदर्श स्वरूप बनाने के लिए तथा विभिन्न चुनौतियों का सामना करने और विकास के सभी क्षेत्रों में सफलता हेतु शुभकामना की ।