थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र, भारत - परमपावन दलाई लामा ने यूनाइटेड किंगडम के नवनियुक्त प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक पत्र लिखकर बधाई दी । उन्होंने अपने पत्र में कहा कि वे वर्षों से नियमित रूप से ब्रिटेन का दौरा करते आ रहे हैं और इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा उनके प्रति प्रेम और मित्रता को देखकर प्रभावित हुये हैं । उन्होंने लिखा –
“ब्रिटेन के मित्रों ने तिब्बती लोगों की आज़ादी और गौरव की आकांक्षा के प्रति जो गहन रूचि और समर्थन दिया है उसकी मैं अत्यन्त प्रशंसा करता हूँ । ऐतिहासिक रूप से तिब्बतियों ने ग्रेट ब्रिटेन के साथ एक लम्बे और अद्वितीय सम्बन्ध स्थापित किया है । आज भी हम ब्रिटिश सरकार के उन अधिकारियों के परिवारों के साथ गहरा सम्बन्ध स्थापित किये हुये हैं जो सन् 1959 से पहले तिब्बत में तैनात थे ।”
परमपावन ने आगे लिखा, “ये अत्यन्त चुनौतीपूर्ण समय है, और मैंने यूरोपीय संघ (ईयू) से यूनाइटेड किंगडम की निकासी के मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण सार्वजनिक किया है ।”
“मैं लम्बे समय से यूरोपीय संघ की एकात्म भावना का प्रशंसक रहा हूँ, जिसके अनुसार, सदियों तक यूरोपीय देशों ने एक-दूसरे के साथ लड़ने के बाद सर्वहित के लिए एक साथ कार्य करने का निर्णय लिया । तथापि, मैं 2016 के जनमत संग्रह में लिये गये निर्णय को बखूबी समझता हूँ और इसका सम्मान करता हूँ।”
परमपावन ने आशा व्यक्त की कि निकट भविष्य में होने वाले परिवर्तनों का परिणाम जो भी हो, ब्रिटेन अत्यधिक अन्योन्याश्रित विश्व में एक प्रभावशाली स्थान को बनाये रखेगा । उन्होंने अपनी प्रार्थना और शुभकामनाओं के साथ पत्र का समापन किया ।