थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. –परमपावन दलाई लामा ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू और उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को हाल ही में सम्पन्न हुये राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के लिए बधाई सन्देश लिखा है ।
श्री पेमा खांडू को लिखे अपने पत्र में उन्होंने लिखा: “जैसा कि आप जानते हैं कि मैं आपकी मित्रता का अत्यन्त ही बड़ाई करता हूँ और अरुणाचल प्रदेश की यात्राओं के दौरान वहां के लोग मेरे प्रति जो प्रेम और आत्मीयता दर्शाते हैं उसकी मैं प्रशंसा करता हूँ । पिछले महीने हमने निर्वासन में हमारे जीवन की 60वीं वर्षगांठ को परिलक्षित किया । अरुणाचल सरकार और प्रदेश के लोगों द्वारा वहां पर रह रहे तिब्बती लोगों के प्रति अभिव्यक्त मैत्री एवं अनुकम्पा के लिए मैं इस अवसर पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ ।”
श्री नवीन पटनायक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने लिखा: “वर्षों से मैं नियमित रूप से उड़ीसा का दौरा करता आ रहा हूँ और आपके साथ मिलने और बातचीत करने का आनन्द लेते आ रहा हूँ, जिस तरह हाल ही में हमने 2017 में किया था । जैसा कि आप जानते हैं, गजपति जिले के चंद्रगिरी में एक तिब्बती पुनर्वास केन्द्र स्थापित है । वहां पर रह रहे तिब्बती लोगों को जिस आत्मीयता और मैत्रीभाव से उड़ीसा की जनता ने अपनाया है उसके लिए आज इस अवसर पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ ।”
उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों को अपने पत्र में लिखा कि हाल के वर्षों में उनके राज्यों में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए, जिसमें विशेषकर गरीब लोगों के उत्थान के कार्यों में अत्यन्त प्रगति हुयी है । यह अद्भुत है ।”
उन्होंने श्री पेमा खांडू और श्री नवीन पटनायक दोनों को अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने की चुनौतियों का सामना करने में सफलता की कामना की ।