थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र - परमपावन दलाई लामा ने हाल ही में राष्ट्रीय चुनावों में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए सिरिल रामफोसा को बधाई सन्देश लिखा ।
“दक्षिण अफ्रीका में विकास और समृद्धि की बहुत सम्भावनाएं हैं । दक्षिण अफ्रीका के लोगों ने सत्य और सामंजस्य की भावना को स्थापित करते हुये शांति, लोकतंत्र और समानता को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत की है । मुझे आशा है कि आपके नेतृत्व में देश प्रगति करता रहेगा, विशेषकर गरीब लोगों के जीवन जीने के स्तर में सुधार होगा । अपने लोगों के बीच सकारात्मकता और आशा जगाना अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है जो अन्य देशों के लोगों को भी प्रेरित करेगा ।”
उन्होंने सिरिल रामफोसा को आने वाली चुनौतियों का सामना करने तथा दक्षिण अफ्रीका के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने में सफलता की कामना करते हुये पत्र समाप्त किया ।