चण्डीगढ़, भारत – जापान में दशकों बाद आये सबसे भयावह चक्रवाती तूफान की तबाही के खबर से आहत होकर परमपावन दलाई लामा ने प्रधामन्त्री श्री शिंजो आबे को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की । उन्होंने लिखा -
“हाल ही में भीषण चक्रवाती तूफान हेजिबीस के कारण अपने परिवार के सदस्यों को खोने वालों के प्रति मैं हृदय से संवेदना व्यक्त करता हूँ । निश्चित रूप से इस प्राकृतिक आपदा से वहां पर जान-माल का अभूतपूर्व नुकसान हुआ है तथा लोगों को अनेक संकटों से गुज़रना पड़ रहा है ।”
“मैं इस अवसर पर आप तथा आपकी सरकार द्वारा आने वाले तूफान तथा उसके परिणामों को भांप कर पहले से ही सावधानीपूर्वक किये गये तैयारियों की सराहना करता हूँ ।”
“जैसा कि आपको ज्ञात है कि मैंने पिछले कई वर्षों में जापान का नियमित दौरा किया है और उस दौरान वहां के लोगों द्वारा मेरे प्रति जो स्नेह और प्रेम-भाव को अभिव्यक्त किया तथा मन की शांति और मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहित करने के मेरे प्रयासों में जिस प्रकार गहरी रुचि दिखायी है, उससे मैं अत्यन्त प्रभावित हूँ ।”
परमपावन ने सभी पीड़ितों तथा प्रभावित लोगों के प्रति प्रार्थना करते हुये पत्र का समापन किया ।