थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला,हि. प्र. - परमपावन दलाई लामा ने जलवायु संकट के बारे में जागरूकता अभियान चलाने में प्रयासरत ग्रेटा थुनबर्ग के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए एक सन्देश पत्र लिखा है ।
उन्होंने लिखा, “आपने जिस प्रकार अन्य युवाओं को बोलने के लिए प्रेरित किया है इसे देखना अत्यन्त ही उत्साहजनक है । आप वैज्ञानिक सहमति और उस पर कार्य करने की तत्परता के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।”
“मैं भी पर्यावरण संरक्षण का एक प्रबल समर्थक हूँ । हम जानते हैं कि मनुष्य पृथ्वी को नष्ट करने का सामर्थ्य रखने वाली एकमात्र प्रजाति है । तथापि, यदि हमारे पास पृथ्वी को नष्ट करने की क्षमता है, तो हमारे पास इसे बचाने की दक्षता भी है ।”
“आपने हमारे एकमात्र घर स्वरूप इस धरती की तत्काल रक्षा के लिए दुनिया की आँखें खोल दी है जो अत्यन्त ही उत्साहवर्धक है । साथ ही साथ आपने इस आन्दोलन में सम्मिलित होने के लिए अनेक युवा भाइयों और बहनों को प्रेरित किया है ।”
परमपावन ने अपनी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के साथ सुश्री थुनबर्ग के प्रयासों के लिए अपना पूरा समर्थन देते हुए पत्र को समाप्त किया ।