थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा इथोपिया और इरिट्रिया के बीच दशकों के संघर्ष और तनाव को दूर कर शांति समझौता बहाल करने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें इस वर्ष के प्रतिष्ठित नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा होने के बाद परमपावन दलाई लामा ने उन्हें पत्र लिखकर बधाई दी । परमपावन ने लिखा-
“दो पड़ोसी देश, इथोपिया और इरिट्रिया के बीच हुये मैत्री सम्बन्धों से न केवल वहां के नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि इससे अन्य देशों को भी सर्वहित के लिए इस रास्ते पर चलने के लिए मिसाल कायम करेगा । आपके द्वारा पूर्व एवं उत्तर-पूर्वी अफ्रिका में शांति स्थापित करने के प्रयासों को जानकर मैं भी उत्साहित हूँ ।”
“आपके प्रयास से इरिट्रिया के राष्ट्रपति इसैयस अफवर्की के साथ मुलाकात एवं उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया तथा दोनों देशों के मध्य वार्तालाप करने की सम्मती से क्षेत्र में शांति समझौता सम्भव हुआ है । आप दोनों ने अपने साहसिक कार्यों से यह साबित कर दिया है कि एक-दूसरे का सम्मान करते हुये वास्तविक समझौता सम्भव है, जिसे मैं एक सुबोध सत्य मानता हूँ ।”
“आपके द्वारा पर्यावरण पर विशेष ध्यान देने, जिसमें विशेषकर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए इथोपिया में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के कार्यों से भी मैं प्रभावित हूँ ।”
परमपावन ने अपने पत्र के अन्त में, उनके द्वारा नोबेल समिति की आशाओं के अनुसार शांति, स्थिरता एवं विकसित इथोपिया के लिए कार्य करने पर बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि इससे वहां के देशों में न केवल भाईचारा सुदृढ़ होगा बल्कि उस महाद्वीप में विकास और समृद्धि को गति मिलेगी ।