विल्नियस, लिथुआनिया - परम पावन दलाई लामा ने एक वक्तव्य जारी किया जिसमें उन्होंने लंबे समय से चली आ रहे मतभेदों को सुलझाने की संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तरी कोरिया के नेताओं की, इस आशा में कि अंततः कोरियाई प्रायद्वीप परमाणुकरण से मुक्त होगा, सिंगापुर की पहल का स्वागत किया।
वक्तव्य में, परम पावन ने कहा,
"यह मेरा दृढ़ विश्वास है कि समस्याओं के समाधान का एकमात्र तरीका संवाद है, फिर चाहे वह व्यक्तियों या राष्ट्रों के बीच हो। विश्व भर में विसैन्यीकरण और परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के रूप के लिए एक प्रबल प्रचारक के रूप में, मैं कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति को सुरक्षित रखने के लिए इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन का हृदय से स्वागत करता हूँ।
"मैं इन दोनों नेताओं द्वारा लिए गए कदमों की सराहना करता हूँ। उनके प्रयास हमारे विश्व में सच्ची तथा स्थायी शांति के लिए हर स्थान से बड़े स्तर पर इन भयानक शस्त्रों के उन्मूलन को प्रोत्साहित करें।"