धर्मशाला, हि. प्र., भारत - एक युद्ध के शस्त्र के रूप में उपयोग किए जा रहे यौन हिंसा के विरोध में उनके समर्पित संघर्ष के लिए दिए गए इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित इराक की सुश्री नाडिया मुराद और कांगो के डॉ. के डेनिस मुक्वेज को लिखे अपने पत्र में परम पावन ने उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार उस दुर्जेय साहस, दृढ़ संकल्प और लचीलापन की मान्यता है जो आपने सह मानवों, जिन्होंने भयंकर पीड़ा व मानसिक आधात सहन किया है, की सहायता और समर्थन करने के लिए बड़ी विपत्ति के सामने दिखाया है। आपने करुणा को कार्यान्वित किया है जिसके लिए मैं आप दोनों की सराहना करता हूँ। जिस तरह से आप दूसरों के हित को पुनः वापिस लाने के लिए काम कर रहे हैं वह करुणा की शक्ति दर्शाता है।"
"मेरे मन में आप जैसे भाइयों और बहनों के लिए बहुत प्रशंसा है, जो सहायता की आवश्यकता रखने वाले लोगों को आराम और सुरक्षा देने के लिए निर्भर होकर आगे बढ़ते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि वे "इस विश्व को प्रत्येक के लिए बेहतर स्थान बनाने हेतु जो भी किया जा सकता है, उसे करने के लिए हमारे साझे प्रयास में आपके साथ कार्य करने की आशा रखते हैं।"