थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हि. प्र., एंजेला मार्केल को लिखे एक पत्र में परम पावन दलाई लामा ने जर्मनी के चांसलर के रूप में चौथी बार उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "आप एक स्थायी और प्रेरणादायक नेता रही हैं," जिन्होंने दृष्टि और स्थिरता का प्रतिनिधित्व किया है। मैं यूरोपीय संघ की भावना का एक बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ, जो स्थानीय हितों के समक्ष देशों के आम हित को रखता है, जिनमें से कुछ ऐतिहासिक रूप से एक-दूसरे से युद्ध में उलझे हैं। साठ वर्षों से शांति बनी रही है, जो मानव परिपक्वता का संकेत है और जो उत्सव का कारण है। यह मेरा सपना है कि शीघ्र ही अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया में इसी तरह के यूनियन स्थापित किए जाएंगे।
"महान अनिश्चितता और उथल-पुथल के इस समय में, मैं आपके अपने लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपके नेतृत्व की सराहना करता हूँ। मैं एक और अधिक शांतिपूर्ण और करुणाशील विश्व लाने के लिए आपकी निरंतर प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा करता हूँ।"
उन्होंने अपनी प्रार्थनाओं और शुभकामनाएँ भेजते हुए पत्रांत किया।