थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हि. प्र., भारत - श्रीलंका के प्रधान मंत्री रनिल विक्रमसिंघे को लिखे अपने एक पत्र में परम पावन दलाई लामा ने श्रीलंका में हाल ही में आई बाढ़ तथा भू स्खलन के कारण जीवन और संपत्ति को हुई क्षति के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, "मैं अपनी संवेदना और उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना प्रस्तुत करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है अथवा इस विनाशकारी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। अपनी सहानुभूति और चिंता के प्रतीक के रूप में मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से राहत और राहत कार्य के लिए अनुदान करने को कहा है।"