थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत - परम पावन दलाई लामा ने एक व्यापक यात्रा के बाद जिसमें अमरीका, लद्दाख, मुंबई और दिल्ली शामिल थे, आज धर्मशाला लौटने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखा।
उन्होंने लिखा, "मुझे यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ कि शनिवार रात मंडी के निकट पठानकोट-मंडी राजमार्ग पर एक बड़ा भूस्खलन कई वाहनों को बहाकर ले गया जिसमें सार्वजनिक बसें भी शामिल थीं जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मृत्यु हुई और कई घायल हो गए।" "मैं उन परिवारों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करना चाहूँगा जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और अन्य जो इस विपदा से प्रभावित हुए हैं।
"हिमाचल प्रदेश ५७ से अधिक वर्षों से मेरा घर रहा है और स्वाभाविक रूप से मैं यहाँ के लोगों के लिए एक अपनापन अनुभव करता हूँ। इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में भविष्यवाणी करना कठिन है और परिणामस्वरूप कठिनाई को लेकर सावधानी बरतना भी। परन्तु मैं सोचता हूँ कि क्या संकट के पहले संकेत मिलते ही चेतावनी की प्रक्रियाओं का प्रारंभ भविष्य में ऐसी घटनाओं को पुनः होने से रोकने में सहायता कर सकता है।"