लेह, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर - परम पावन दलाई लामा ने मंगोलिया के निर्वाचित राष्ट्रपति श्री खल्तमा बट्टुलगा को एक बधाई पत्र में, मंगोलिया के लोगों द्वारा बौद्ध धर्म की ओर रुचि और उत्साह के प्रति अपना प्रोत्साहन अभिव्यक्त किया जो अब अंध विश्वास पर निर्भर न होकर अपितु २१वीं शताब्दी के बौद्धों के रूप में समझ के आधार पर अपनी आस्था स्थापित करते हैं। उन्होंने तीसरे दलाई लामा, सोनम ज्ञाछो के समय से मंगोलियाई और तिब्बती लोगों द्वारा साझा किए गए अनूठे और अभिन्न संबंधों का स्मरण किया।
परम पावन ने ध्यानाकर्षित किया, जैसा वह मंगोलिया की कई यात्राओं के दौरान उल्लेख कर चुके हैं कि ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से बौद्ध धर्म ने मंगोलियाई लोगों की अस्मिता, संस्कृति और आध्यात्मिक जीवन को आकार दिया है। करुणा और अहिंसा जैसी मूलभूत मानवीय मूल्यों पर बल देकर बुद्ध की शिक्षाओं में व्यक्ति की निजी आस्थाओं का विरोध किए बिना मानवता के मार्गदर्शन और लाभ की एक महान क्षमता है। परम पावन ने अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि निर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी सरकार इन मूल्यों को संरक्षित तथा धारित करती रहेगी।
समापन में, परम पावन ने मंगोलियाई लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने में निर्वाचित राष्ट्रपति को हर सफलता की कामना की।