धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत, २१ अप्रैल २०१६ - परम पावन दलाई लामा ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ९०वें जन्मदिवस अवसर पर, जो कि २३ अप्रैल को पड़ता है, अपनी शुभकामनाएँ दी।
अपने पत्र में परम पावन ने लिखाः
"मैं उस समय से महारानी का प्रशंसक रहा हूँ जब मैं तिब्बत में एक छोटा लड़का था। मुझे उनके बारे में पढ़ना और शाही परिवार के विभिन्न सदस्यों द्वारा युद्ध त्रस्त लंदन के लोगों को सांत्वना देने की न्यूज़रील देखने का स्मरण है। मैं जानता हूँ कि ब्रिटेन के सबसे लंबे समय तक सेवारत सम्राट के रूप में उनकी स्थिति के अनुकूल समारोहों का आयोजन किया जा रहा है और विश्व भर से उनके लिए शुभकामनाएँ व्यक्त की जा रही हैं। मैं अपनी ओर से शुभकामनाएँ जोड़ना चाहूँगा और महारानी को जन्मदिन की बधाई देना चाहूँगा।"
महारानी एलिजाबेथ को “बहुतों के लिए दृढ़ प्रेरणा का एक स्रोत, शक्ति और समर्पण का एक प्रारूप" बताते हुए परम पावन ने अंत में कहाः
"इस शुभ अवसर पर मैं महारानी और ब्रिटेन और राष्ट्रमंडल के देशों के लोगों की सुख, समृद्धि और दीर्घायु हेतु प्रार्थना करता हूँ।"