धर्मशाला, हि. प्र., भारत, ५ अगस्त २०१६ - मदर टेरेसा द्वारा संस्थापित संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मदर सुपीरियर को पत्र लिखते हुए परम पावन दलाई लामा ने हर्ष व्यक्त किया कि परम पावन पोप ने कल मदर टेरेसा को एक संत के रूप में घोषित किया। उन्होंने लिखा:
"उनकी मानवता के लिए समर्पित सेवा के एक प्रशंसक के रूप में मैं उन्हें दिए जा रहे सम्मान पर आनंद व्यक्त करता हूँ, विशेष रूप से जिस तरह वे निर्धनों में भी निर्धन व्यक्ति के लिए चिंता रखती थीं। उनके असाधारण जीवन के उत्सव समारोह में मैं आपके साथ सम्मिलित हूँ।
"मदर टेरेसा से मिलते ही यह स्पष्ट हो जाता था कि वह एक अनुकरणीय व्यक्ति थीं। मुझे इसका स्मरण हो आया जब मैंने उन्हें तथा उनकी अन्य बहनों के कार्य के प्रति श्रद्धा जताने के लिए पिछले साल कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की एक विशेष यात्रा की थी। अपने धर्मार्थ गतिविधियों में उन्होंने प्रेम के सही अभ्यास को प्रकट किया। यद्यपि वह अब शारीरिक रूप से हमारे साथ नहीं है, पर उनकी भावना आप सबके कार्यों में जीवंत है।"
अंत में उन्होंने इस अवसर पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मानवीय सेवा के लिए अपना चिर सम्मान व्यक्त किया और प्रार्थना की कि यह उस समय तक निरंतर रहे जब तक कि हमारे बीच गरीब लोग हैं, जिन्हें सहायता की आवश्यकता है।