थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत - १७, २०१६ - परम पावन दलाई लामा ने ताइवान की निर्वाचित राष्ट्रपति, सुश्री साई इंग-वेन, को लिखे पत्र में राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके उल्लेखनीय जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा:
"यह देखना अत्यंत प्रोत्साहपूर्ण है कि वास्तव में ताइवान में किस तरह लोकतंत्र की जड़ें सशक्त हुई हैं। यह उन लोगों के लिए अनुकरणीय तथा प्रेरणा का स्रोत है जो स्वतंत्रता और जवाबदेह नेतृत्व की इच्छा रखते हैं। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, जो लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है, मैं ताइवान के लोगों की उपलब्धि का अभिनन्दन करता हूँ।"
उन्होंने कहा कि ताइवान की अपनी यात्राओं के दौरान, जिसमें २००९ भी शमिल है, जब उनकी भेंट सुश्री साई इंग-वेन से हुई, वे ताइवान के लोगों द्वारा किए गए अर्थशास्त्र और शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति को स्वयं देख सके थे। यह देखते हुए कि व्यवसाय और व्यापार ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें मेन लैंड चीन के साथ सफल कड़ी स्थापित हो चुकी है, उन्होंने लिखाः
"यह महत्वपूर्ण है कि इस तरह की कड़ियाँ बढ़ें और लोगों के बीच आपसी आदान-प्रदान हेतु शामिल करने के लिए विकसित की जाएँ।"
उन्होंने सुश्री साई इंग-वेन को भविष्य में आने वाली कई चुनौतियों का सामना करने में हर सफलता की कामना करते हुए समाप्त किया।