डेपुंग महाविहार, मुंडगोड, कर्नाटक, भारत, ३ जुलाई २०१६ - आज प्रातः परम पावन दलाई लामा ने श्रीमती मैरियन वीसल को पत्र लिखकर बताया कि उन्हें यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ कि उनके पति, एली वीसल का न्यूयॉर्क में निधन हो गया। उन्होंने लिखा:
"उनके कई गुणों में से वे तिब्बती लोगों के सदैव मित्र थे। मैं उनकी ओर से प्रार्थना समर्पित करता हूँ और ऐसे दुखद समय में आपको तथा आपके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
"जैसा आप जानती हैं, मैंने और श्री वीसल ने अन्य नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के साथ परस्पर संघर्ष कर रहे समूहों के बीच समझ को बढ़ावा देने और बातचीत और सुलह के माध्यम से एक और अधिक शान्तिपूर्ण विश्व लाने के प्रयास में कार्य किया। हम हमारी चर्चाओं के उनके करुणाशील और उदार दृष्टिकोण के सहयोग की कमी को अनुभव करेंगे।"
परम पावन ने इस पुष्टि के साथ पत्र को समाप्त किया कि श्री वीसल ने एक सार्थक जीवन जिया था। उन्होंने सुझाव दिया कि उनकी स्मृति के प्रति, जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं वह यह कि समझ, मैत्री और भ्रातृत्व के भावना से उनके प्रिय मूल्यों को बढ़ाने में स्वयं को समर्पित करें।