अगस्त २६, २०१६ - धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत, २६ अगस्त २०१६ - इटली के प्रधानमंत्री मत्तेयो रेन्ज़ी को लिखे गए एक पत्र में परम पावन दलाई लामा ने मध्य इटली में आए विनाशकारी भूकम्प की खबर सुनकर, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई, कई घायल हुए और साथ ही संपत्ति को व्यापक क्षति पहुँची, अपना दुःख अभिव्यक्त किया।
परम पावन ने प्रधानमंत्री को और इस त्रासदी में उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने अपने परिजन, मित्र और अपने घर खो दिए हैं।
इटली के लोगों के साथ एकजुटता के चिह्न के रूप में, परम पावन ने दलाई लामा ट्रस्ट से बचाव और राहत प्रयासों की दिशा में दान करने को कहा।