दिल्ली, भारत - ४ दिसम्बर २०१५ - परम पावन दलाई लामा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री जयललिता को कई दशकों में भारी बारिश के परिणामस्वरूप आज चेन्नई में हुए अभूतपूर्व विनाश और सामान्य जीवन के व्यवधान पर अपनी उदासी व्यक्त करने हेतु पत्र लिखा। उन्होंने टिप्पणी की:
"जब मैं प्रथम बार बुद्ध जयंती समारोह के लिए १९५६ में भारत आया था तो चेन्नई भारतीय शहरों में से एक था जिसकी मैंने यात्रा की थी । इन वर्षों के दौरान मैंने इस खूबसूरत शहर का कई बार दौरा किया है और सबसे हाल ही में तीन सप्ताह पहले जब यह वर्षा प्रारंभ हुई थी।"
इस तबाही में जिन लोगों को क्षति उठानी पड़ी है, उनके प्रति अपनी चिंता अभिव्यक्ति करते हुए उन्होंने कहा कि वह दलाई लामा ट्रस्ट को १५,०००००/रुपये (रूपये पंद्रह लाख) की धनराशि चल रहे राहत और बचाव कार्य के लिए दान करने हेतु निर्देश दे रहे हैं। समापन में उन्होंने कहा:
"मैं आपको और तमिलनाडु के लोगों के प्रति जिन्हें जीवन और संपत्ति की क्षति झेलनी पड़ी है , अपनी प्रार्थना संप्रेषित करना चाहता हूँ।"