वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा - २३ अक्टूबर २०१४ - कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर को लिखे एक पत्र में, परम पावन दलाई लामा ने कल ओटावा में हुए हिंसा की मूर्खतापूर्ण कृत्यों, जिसमें संसद पर हमला भी शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप जानें गईं और लोग घायल हुए, पर दुख व्यक्त िकया।
वैंकूवर, बी सी के अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान परम पावन ने कनाडा के लोगों के साथ गहरा दुख और एकजुटता व्यक्त की और विशेष रूप से उन लोगों के िलए प्रार्थना की, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया था और वे जो घायल हुए थे।
जहाँ वह हिंसा की ऐसी मूर्खतापूर्ण कृत्यों की निंदा करते हैं, परम पावन ने अपना विश्वास व्यक्त किया कि ये एक और बड़े और खतरनाक परिस्थिति के लक्षण हैं, जिसे बुद्धि और दूरदर्शिता से देखा जाना चािहए।