हैमबर्ग, जर्मनी, २२ अगस्त २०१४ - नई दिल्ली की चिपचिपाती मानसून गर्मी को पीछे छोड़ परम पावन दलाई लामा ने कल रात जर्मनी के लिए उड़ान भरी। फ्रैंकफर्ट में एक छोटे पड़ाव के पश्चात वे मध्याह्न से पूर्व हैमबर्ग पहुँचे।
हैमबर्ग में अपने प्रवास के कार्यक्रमों के दौरान परम पावन कल धर्मनिरपेक्ष नैतिकता पर व्याख्यान देंगे। आने वाले दो दिनों में वह शांतिदेव की शास्त्रीय रचना बोधिसत्वचर्यावतार पर दो दिन का प्रवचन देंगे तथा अपने बौद्ध प्रवचन का समापन अवलोकितेश्वर की दीक्षा से करेंगे। वे मानव जाति विज्ञान के हैमबर्ग संग्रहालय की भी यात्रा करेंगे, जो इस समय तिब्बती खानाबदोश और उनकी लुप्त होती जीवन शैली पर एक प्रदर्शनी प्रस्तुत कर रहा है तथा तिब्बती और अंतर्धार्मिक समूहों के साथ भेंट करेंगे।