रोम, इटली - ११ दिसंबर २०१४ - फ्रैंकफर्ट में जहाँ भूरे मेघाच्छादित नभ से से हल्की रिमझिम पड़ रही थी, एक लघु पड़ाव के पश्चात परम पावन दलाई लामा ने आल्प्स पर से रोम के गरम जलवायु प्रदेश के लिए उड़ान भरी। नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के विश्व शिखर सम्मेलन की स्थायी सचिवालय के उप राष्ट्रपति एन्ज़ो कर्सियो ने हवाई अड्डे के रनवे पर उनसे भेंट की।
|
वे मोटर गाड़ी से रोम गए, जहाँ कई पूर्व मित्र और शुभचिंतक उनका अभिनन्दन करने हेतु होटल में उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही वह अपनी कार से उतरे, उनसे बात करने के लिए पत्रकारों उत्सुकता से आगे बढ़े। धर्म के नाम पर विश्व के कई भागों हो रहे हिंसक संघर्ष के बारे में पूछे जाने पर परम पावन ने उत्तर दियाः
"यद्यपि राजनीतिक या आर्थिक स्तर पर संघर्ष थोड़ा बहुत समझ में आता है पर धर्म के नाम पर हिंसा अचिन्तनीय है।"
उन्होंने भारत के उदाहरण की ओर ध्यान आकर्षित किया, जहाँ सहिष्णुता और अहिंसा की दीर्घकालीन परम्परा है और जहाँ विश्व की प्रमुख धार्मिक परंपराएँ सदियों से कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ रही हैं।
होटल के अंदर प्रवेश करते ही, जिसकी सीढ़ियाँ तिब्बती झंडों से सजी हुई थीं, परम पावन का पारंपरिक तिब्बती ढंग से स्वागत किया गया। कल वह नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के १४वें विश्व शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन आगामी तीन दिनों तक चलेगा।