पोमाइया, टसकेनी, इटली, १० जून २०१४ (तिब्बत ब्यूरो, जिनेवा) - परम पावन दलाई लामा आज प्रातः टसकेनी के केन्द्र में स्थित पोमाइया के इस्टिट्यूटो लामा चोंखापा संस्था में आएँगे। इटली के पीसा जिला के पोमाइया में यह परम पावन दलाई लामा की ५वीं यात्रा है।
छह दिनों (१०-१६ जून) की यात्रा के दौरान परम पावन दलाई लामा एक ५ मीटर ऊँचे चतुर्भुज अवलोकितेश्वर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और १३ जून को लामा चोंखापा के संस्थान में प्रेम और करुणा के विकास पर एक प्रवचन देंगे।
१४ जून को लिवोर्नो शहर के मोदिग्लिआनी मंच पर परम पावन महान बौद्ध विद्वान नागार्जुन के सुहृल्लेख पर भाष्य देंगे। नागार्जुन ने यह पत्र अपने मित्र राजा गौतमीपुत्र को एक सलाह के रूप में लिखा था जो कि बौद्ध धर्म के पथ और अभ्यास का एक संक्षिप्त और विशद परिचय देता है।
१५ जून की प्रातः परम पावन दलाई लामा अवलोकितेश्वर जिगतेन वंगछुग की दीक्षा देंगे और मध्याह्न में नैतिकता और करुणा पर एक सार्वजनिक व्याख्यान देंगे।
प्रवचन और सार्वजनिक व्याख्यान का सीधा प्रसारण www.dalailama.com के माध्यम से किया जाएगा। इतालवी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी सहित चीनी सांकेतिक भाषा में अनुवाद उपलब्ध होंगे।
लामा चोंखापा के संस्थान लामा की स्थापना १९७७ में की गई। यह यूरोप में सबसे बड़े तिब्बती बौद्ध केंद्रों में से एक है। यह केन्द्र बौद्ध धर्म पर नियमित पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
यह केंद्र तिब्बती बौद्ध अध्ययन में बुनियादी स्तर से लेकर ७ वर्षीय स्नातकोत्तर कार्यक्रम उपलब्ध कराता है जो विश्व भर के छात्रों के लिए एक आकर्षण है। स्नातकोत्तर अध्ययन में चार वर्षीय सूत्र शिक्षा, दो वर्ष तांत्रिक अध्ययन और एक वर्षीय एकान्तवास शामिल हैं। यह एक पूर्णकालिक आवासीय के रूप में और ऑन लाइन पाठ्यक्रम, दोनों रूपों में आयोजित किया जाता है।
इसकी अनूठी परियोजनाओं में से लिबरेशन जेल परियोजना है जो तिब्बती बौद्ध धर्म में रुचि रखने वाले जेलों के कैदियों को आध्यात्मिक सलाह और शिक्षाएँ प्रदान करती है। इस परियोजना ने इटली में सहस्रों बंदियों के मर्म को छुआ है। प्रवचनों का सीधा प्रसारण मिलान के लगभग १,२०० कैदियों के लिए किया जाएगा।
यह परम पावन दलाई लामा की इटली की २५वीं यात्रा है। पहली यात्रा सितम्बर १९७३ में थी।
संपर्क विवरण: १३ मई - १६ मई
०७ः०० से ०८ः०० तक
१८ः०० से २१ः०० तक
श्री छेतेन एस छोएक्यापा
मोबाइल: +39 388 984 24 89