धर्मशाला, हि. प्र., भारत - नवम्बर ११, २०१३ - फिलीपींस के राष्ट्रपति महामहिम बेनिग्नो एक्विनो तृतीय, को लिखे एक पत्र में, परम पावन दलाई लामा ने शुक्रवार को आए हैयन तूफान के कारण हुए इतनी बड़ी संख्या में हुई जान माल के नुकसान पर अपना दुख जताया।
परम पावन ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, के प्रति अपनी संवेदना और प्रार्थना अभिव्यक्त की। सहानुभूति और चिंता के प्रतीक के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट की ओर से राहत प्रयास के सहयोग में अनुदान भेजा जा रहा है।