नई दिल्ली, भारत - ६ दिसम्बर २०१३ - परम पावन दलाई लामा ने नेल्सन मंडेला के परिवार को एक पत्र में, नेल्सन मंडेला के निधन के समाचार पर अपनी गहरा दुख व्यक्त किया। परम पावन ने लिखा: "उनके निधन पर विश्व ने एक महान नेता खो दिया है, जिनके दृढ़ और बेहिचक दृढ़ संकल्प ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद शासन से संक्रमण के दौरान शांति और सुलह प्राप्त करने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में सुलह की भावना में, दक्षिण अफ्रीका शांतिपूर्ण रूप से बदल गया । "
परम पावन ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे अपने प्रिय मित्र को कभी न भूल पाएँगे, जिनसे मिलने की वह आशा रखते थे और जिनके लिए उनके मन में बहुत प्रशंसा और सम्मान की भावना थी। अपने पत्र में, परम पावन ने आगे कहा, "वह बहुत साहसी, सिद्धांत वाले और निर्विवाद रूप से ईमानदार व्यक्ति थे, एक ऐसे व्यक्ति जिनके बारे में हम सच्चाई से कह सकते हैं कि, "उन्होंने एक सार्थक जीवन जिया।" मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूँ और अापको, आपके परिवार के सदस्यों और दक्षिण अफ्रीका के संपूर्ण लोगों के िलए मैं अपनी हार्दिक संवेदना अर्पित करता हूँ।"
अंत में परम पावन ने व्यक्त किया कि यद्यपि नेल्सन मंडेला शारीरिक रूप से दिवंगत हो चुके हैं पर उनकी भावना जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम उनके लिए जो श्रेष्ठ श्रद्धांजलि दे सकते हैं वह यह कि हम यथासंभव मानवता की एकता का सम्मान और शांति और सुलह के लिए काम करते हुए योगदान दें, जैसा उन्होंने किया।