मेक्सिको सिटी, मेक्सिको, १४ अक्तूबर २०१३- भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, दोनों को लिखे पत्र में परम पावन दलाई लामा ने , शनिवार की रात को उड़ीसा राज्य पर आए चक्रवात फैलिन के परिणाम स्वरूप जीवन और संपत्ति की तबाही के नुकसान पर अपना दुख व्यक्त किया ।
परम पावन जो तीन देशों , संयुक्त राज्य अमेरिका , मेक्सिको और पोलैंड, की अपनी यात्रा पर इन दिनों मेक्सिको सिटी में हैं ने इस आपदा के करण हुए जीवन और संपत्ति के विनाश के नुकसान पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की । परम पावन ने इस बात पर अपनी प्रसन्नता भी जताई कि सम्बद्धित अधिकारियों के प्रयासों और ली गई सावधानियों के कारण, जीवन की कम से कम हानि हुई । सहानुभूति के रूप में, दलाई लामा ट्रस्ट, राज्य और केंद्र दोनों सरकारों के राहत प्रयासों के लिए योगदान दे रही है.