धर्मशाला, हि. प्र., भारत, जून 28, 2013 - गुरुवार, जून 27 को परम पावन दलाई लामा ने दो बधाई पत्र लिखे, एक केविन रड्ड को पुनः उनके ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री के पद का दायित्व संभालने के लिए और दूसरा त्सखियजीन एलबेगडोर जो हाल ही में फिर से मंगोलिया के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए।
हाल ही में अपने ऑस्ट्रेलिया की दस दिन की यात्रा के पश्चात लौटे, परम पावन ने लिखा कि सभी क्षेत्रों के लोगों द्वारा उनके प्रति जताए प्रेम और मैत्री भावना ने उन्हे छू लिया। उन्होंने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के लोगों से मिलकर, और उनके यह जानने के उत्साह से, कि कैसे सकारात्मक मानवीय मूल्य मनुष्य के सुख को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं, वे प्रोत्साहित हुए हैं।
राष्ट्रपति त्सखियजीन एलबेगडोर को अपने पत्र में परम पावन ने 2011 में अपनी मंगोलिया यात्रा के दौरान उनसे हुई भेंट की मधुर स्मृतियों की चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मंगोलिया ने प्रभावशाली विकास किया है और यह विकास और अधिक सार्थक होगा क्योंकि साधारण लोगों के जीवन को बेहतर करने में इसका सीधा परिणाम होगा।