धर्मशाला, हि. प्र., भारत, जून 24, 2013 – परम पावन दलाई लामा ने उत्तरखंड में भारी मानसून की वर्षा के कारण आई बाढ़ और पहाड़ों के गिरने से हुए जान माल के नुकसान पर प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उत्तरखंड के मुख्य मंत्री श्री विजय बहुगुणा को पत्र लिखकर दुःख जताया।
परम पावन, जो अभी न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रिलया की लम्बी यात्रा के बाद लौटे हैं, ने उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की, जिनके प्रियजनों की इस आपदा में मौत हो गई। संवेदना के रूप में दलाई लामा ट्रस्ट की ओर से प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे राहत प्रयास में योगदान के रूप में अनुदान भेजा जा रहा है।