परम पावन दलाई लामा 3 जनवरी 2023 को अपने आवास बोधगया, बिहार, भारत में श्री किरेन रिजिजू, माननीय कानून और न्याय मंत्री,भारत सरकार, सांसद श्री सुशील मोदी, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के महानिदेशक राजदूत कुमार तुहिन एवं अनिकेत मांडवगने,निदेशक (चीन),विदेश मंत्रालय से भेंट की। चित्र-तेनज़िन छोइजोर