थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. – आज सुबह परमपावन दलाई लामा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर बधाई देने के लिए पत्र लिखा। उन्होंने लिखा –
“पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहे हमारे इस ग्रह के प्रति अत्यन्त चिंताकुल होने के नाते मैं बहुत प्रसन्न हूँ कि आप जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका फिर से पेरिस जलवायु समझौते से जुड़ रहा है। भूमंडलीय तापन पूरी दुनिया तथा हमारी प्रजातियों के अस्तित्व के लिए तात्कालिक खतरा बना हुआ है।”
“मैं, आपके द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका की उन्नति के लिए उठाये गये अन्य कदमों की भी सराहना करता हूँ। लंबे समय से मैं आपके इस महान देश का प्रशंसक रहा हूँ जो स्वाधीनता, लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता और विधि-नियम का गढ़ रहा है। सम्पूर्ण विश्व संयुक्त राज्य अमेरिका की लोकतांत्रिक दृष्टि और नेतृत्व में आशा रखती है। मुझे विश्वास है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में आप शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान देंगे, जिससे भुखमरी, बीमारी और हिंसा से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी। इन मुद्दों पर तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है।”
“मैं इस अवसर पर लंबे समय से तिब्बती लोगों के लिए आपके समर्थन हेतु एक बार पुनः आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें हमारी प्राचीन बौद्ध संस्कृति, शांतिमय संस्कृति, अहिंसा और करुणा की रक्षा और संरक्षण के हमारे प्रयासों में अमेरिकी लोगों तथा वहां के नेताओं की मित्रता और प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है।”
परमपावन ने पत्र का समापन करते हुये लिखा- “मैं आपको अमेरिकी लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने तथा एक शांतिमय एवं सौहार्दपूर्ण विश्व के निर्माण में आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सफलता की कामना करता हूँ।”