बोधगया, बिहार, भारत – परमपावन दलाई लामा ने ऑस्ट्रेलियायी प्रधानमंत्री श्री स्कॉट मॉरिसन को संवेदना पत्र लिखकर कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के जंगलो मे लगे आग से हुये जानमाल की हानि के लिए अत्यन्त ही दुःख के साथ प्रधानमंत्री एवं वहां की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं । उन्होंने आगे लिखा-
“ये भयावह दृश्य दिल दहला देने वाले हैं, लेकिन वहां के अनेक स्वयंसेवकों के साहसिक कार्य अत्यन्त ही प्रेरणाप्रदायी है, जिन्होंने आग बुझाने के कार्य में अपना सबकुछ न्यौछावर किया है ।”
“मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ जिनके सदस्य इस आगज़नी के दौरान उनसे सदा के लिए बिछुड़ गये तथा जिनका इस अभूतपूर्व हादसे में धन-सम्पत्ति की क्षति होने के कारण बेघर हुये हैं ।”
“यह स्पष्ट हो गया है कि इस हादसे में अनेक जानवर और चिड़ियाँ मारे गये हैं जो अत्यन्त चिंताजनक है।”
“साथ ही साथ मैं आपकी सरकार और सम्बन्धित राज्य सरकारों की प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने अत्यन्त कुशलतापूर्वक इस विनाशकारी आग और उसके दुष्परिणामों को रोकने के लिए आवश्यक सहयोग और समर्थन प्रदान किया है ।”
“मुझे इस बात से बहुत खुशी हुयी है कि वैश्विक समुदाय ने इस हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए अपना समर्थन देकर सहानुभूति प्रकट की है । यह मानव मात्र की एकता और उसके करुणामय स्वभाव का मिसाल है । व्यक्तिगत रूप से अब हमें वैश्विक तापमान से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाना होगा ।”
परमपावन ने पत्र समाप्त करते हुये लिखा- “जैसा कि आप जानते हैं, पिछले कई वर्षों में मैंने ऑस्ट्रेलिया की नियमित यात्राएं की है और उन दौरान वहां के लोगों द्वारा मेरे प्रति जो प्रेम और उत्साह को प्रदर्शित किया है उससे मैं अत्यन्त प्रभावित हूँ । साथ ही मूलभूत मानवीय मूल्यों और मन की शांति को प्रोत्साहित करने के मेरे प्रयासों में उनके द्वारा गहरी रुचि प्रदर्शित करने की मैं सराहना करता हूँ ।”