थेगछेन छोएलिङ, धर्मशाला, हि. प्र. भारत - दीर्घानुभवी भारतीय राजनेता और पूर्व विदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज के निधन की खबरें मिलने पर परमपावन दलाई लामा ने उनके पति कौशल स्वराज को लिखे एक पत्र में अपनी सहानुभूति व्यक्त की । उन्होंने लिखा-
“मैं इस कठिन घड़ी में आपको और आपके परिवार को अपनी प्रार्थना और संवेदनाएं प्रदान करता हूँ । श्रीमती स्वराज को लोगों के प्रति कारुणिक चिंता और उनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार के लिए बहुत सम्मान मिला । उन्होंने दूसरों के प्रति सेवा भाव से समर्पित होकर अत्यन्त सार्थक जीवन जीया है ।”