विल्नियस, लिथुआनिया - परम पावन दलाई लामा ने १० जून को दिल्ली यात्रा की और दूसरे दिन प्रातः पुराने मित्रों से भेंटकर समय बिताया।
आज, लिथुआनिया आगमन पर, लिथुआनिया में मानद भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ तिब्बत हाउस के निदेशक प्रो व्यटिस विदुनास ने विल्नियस हवाई अड्डे पर परम पावन का स्वागत किया। हवाई अड्डे से प्रस्थान करते हुए पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए परम पावन ने कहा,
"मुझे लिथुआनिया की यात्रा करने तथा पुराने मित्रों के साथ मिलने का अवसर पाकर प्रसन्नता हो रही है।"
परम पावन ने तीन बाल्टिक राज्यों के प्रति सराहना व्यक्त की। उन्होंने टिप्पणी की कि उनकी स्वतंत्रता के तुरंत बाद, इन देशों के लोग आत्मविश्वास से भरे हुए थे। उन्होंने उल्लेख किया कि यूरोपीय संघ के हिस्से के रूप में इन देशों के लिए अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास करना कितना महत्वपूर्ण है, एक संस्था जिसके लिए उनके मन में बहुत सम्मान है।
हवाई अड्डे से एक छोटी ड्राइव के बाद परम पावन अपने होटल पहुँचे जो विल्नियस के पुराने भाग में है। मित्रों और समर्थकों के एक छोटे समूह ने उनका स्वागत किया, कइयों के हाथों में तिब्बती झंडे थे।
कल, परम पावन विल्नियस विश्वविद्यालय में छात्रों, संकाय तथा जनमानस को संबोधित करेंगे।