नई दिल्ली, भारत, मैं उत्तरी कोरिया की घोषणा का स्वागत करता हूँ कि वह तत्काल ही परमाणु और मिसाइल परीक्षणों पर रोक लगाएगा। यह बात मेरे लिए विशेष रूप से प्रोत्साहजनक है कि यह कदम संवाद के माध्यम से समझौते के प्रयासों के संदर्भ में हो रहा है।
मैं आशा करता हूँ कि दो कोरियाई नेताओं के बीच की आगामी बैठक, जिसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ एक शिखर सम्मेलन है, शांति, समझौते तथा पारदर्शिता की भावना में हो सकती है जिससे विगत असहमतियों के समाधान निकल सकें। मैं इस बात को लेकर आशावादी हूँ कि ये वार्ता दो कोरियाई लोगों के बीच विश्वास की स्थापना का कारण बनेगी जिसके परिणामस्वरूप कोरियाई उपद्वीप परमाणुमुक्त होगा।
इस तरह की एक प्रक्रिया, यदि सफल हो तो इस क्षेत्र में शांति के लिए मानव दृष्टिकोण के प्रारूप के रूप में कार्य कर सकती है। बदले में विश्व भर में परमाणु शस्त्रों की समाप्ति पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा।
विश्व भर में विसैन्यीकरण और सभी परमाणु हथियारों को समाप्त करने के लिए एक स्पष्ट प्रचारक के रूप में मैं आशा करता हूँ कि ये सकारात्मक विकास इन भयानक हथियारों को दूर करने और हमारे विश्व में वास्तविक और स्थायी शांति को सुरक्षित करने के लिए एकजुट प्रयासों में योगदान देंगे।