थेगछेन छोलिंग, धर्मशाला, हि. प्र., भारत, परम पावन दलाई लामा ने उत्तरी कोरियाई और दक्षिण कोरियाई नेताओं को अलग-अलग पत्र लिखकर हाल ही में हुई वार्ता के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु शस्त्रों से मुक्ति दिलाने और उस युद्ध विराम, जिसने इस वर्ष कोरियाई युद्ध को समाप्त किया, को शांति संधि में परिवर्तित करने में जो प्रतिज्ञा उन्होंने ली उस पर बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "समूचे विश्व में विसैन्यीकरण के प्रचारक तथा सभी परमाणु शस्त्रों के पूर्ण उन्मूलन के लिए तथा कोरियाई प्रायद्वीप पर स्थायी शांति को सुरक्षित रखने के लिए मैं हृदय से आपकी चर्चाओं के परिणाम का स्वागत करता हूँ।"
"विश्व के विभिन्न भागों में युद्ध और हिंसा के कारण हुई अत्यधिक पीड़ा को देखना अत्यंत दुखदाई है। आपने दिखाया है कि सच्चा शांतिपूर्ण दृष्टिकोण तथा संवाद का मार्ग अपनाना मैत्री, विश्वास व शांति प्राप्त करने का एकमात्र उपाय है।
"मेरी गहन आशा है कि ये सकारात्मक कदम हर स्थान पर इन भयानक शस्त्रों को दूर करने और विश्व में वास्तविक और स्थायी शांति को सुरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों में योगदान देंगे।
"मुझे पूरा विश्वास है कि आपने जो सकारात्मक कदम उठाए हैं अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ठोस रूप से उनका समर्थन करता है।"