जनवरी १९, २०१६ - परम पावन दलाई लामा आज धर्मशाला से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जहाँ रोचेस्टर, मिनेसोटा के मेयो क्लिनिक में उनका प्रोस्टेट का इलाज होगा तत्पश्चात जनवरी २०१६ के अंत से लगभग एक महीने के लिए उनके आराम का समय निर्धारित किया गया है।
उनका नियमित कार्यक्रम मार्च से पुनः प्रारंभ होगा।
परम पावन दलाई लामा कार्यालय
दिनांकः १९, २०१६