धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत - २६ अप्रैल २०१५ - कल नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के कारण कई लोगों के जान तथा माल की व्यापक क्षति की सूचना मिलने पर परम पावन दलाई लामा ने अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को लिखा।
"नेपाल और तिब्बत के पड़ोसी होने का एक लम्बा इतिहास है और कई तिब्बती नेपाल में शरणार्थियों के रूप में रहते हैं। मैं आपको और उनके लिए जिन्होंने इस त्रासदी में अपने परिजनों, मित्रों और अपने आवास खोए हैं, उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।"
उन्होंने आगे कहा: "नेपाल के लोगों के साथ एक जुटता के प्रतीक के रूप में मैंने दलाई लामा ट्रस्ट से बचाव और राहत प्रयासों की दिशा में एक अनुदान करने के लिए कहा है।"