दलाई लामाओं को अवलोकितेश्वर का प्रकट रूप माना जाता है। जो करुणा का बोधिसत्व तथा तिब्बत के संरक्षक संत हैं। बोधिसत्व प्रबुद्ध सत्त्व माने जाते हैं, जिन्होंने मानवता की सेवा के लिए अपने स्वयं के निर्वाण को टाल कर पुनर्जन्म लेने का निर्णय लिया है।