थेकछेन छोइलिंग, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, भारत -परम पावन दलाई लामा ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो, परम पूज्य लियोपोल्डो गिरेली को पत्र लिखकर परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि वे आपके आध्यात्मिक भाइयों, बहनों तथा विश्व भर में आपके अनुयायियों के लिए प्रार्थना एवं संवेदना व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा, "परम पावन पोप फ्रांसिस ने स्वयं को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया," "अपने कार्यों से लगातार वह यह प्रकट करते रहे कि कैसे एक सरल, लेकिन सार्थक जीवन जिया जाए। हम उन्हें जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह यह है कि हम एक दयालु व्यक्ति बनें तथा जहाँ भी और जिस भी तरह से भी संभव हो, दूसरों की सेवा करें।"
परम पावन ने अपना पत्र, “अपनी प्रार्थनाओं के साथ” समाप्त किया।
तिब्बती समुदाय द्वारा धर्मशाला स्थित मुख्य तिब्बती बुद्ध विहार में एक स्मृति सेवा आयोजित की जा रही है।