परम पावन ने लिखा कि, "पिछले कुछ वर्षों में कई बार आपके खूबसूरत देश का दौरा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।" "मैं इस बात की ह्रदय की गहराई से सराहना करता हूँ कि उन अवसरों पर जीवन के सभी क्षेत्रों के फ़िनलैंड के लोगों ने प्रेम और करुणा विकसित करने, मानवता की एकता की सराहना करने और अंतर-धार्मिक सद्भाव के महत्व को स्वीकार करने के बारे में मैंने जो कहा था, उसमें गहरी रुचि दिखाई है।
“यह बहुत दुःखद है कि आज दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कई लोग हिंसक संघर्षों से पीड़ित हो रहे हैं। हिंसा और हथियारों से मुक्त दुनिया के लिए एक घोषित प्रचारक के रूप में, यह मेरी हार्दिक आशा रही है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्षों को हल करने के लिए ठोस प्रयास करेगा और इस तरह अधिक शांतिपूर्ण और कारुणिक विश्व के निर्माण में योगदान देगा।
परम पावन ने अंत में कहा, "मैं फिनलैंड के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आने वाली चुनौतियों तथा अवसरों को पूरा करने में आपकी सफलता की कामना करता हूँ।"